अमेजन मिनी टीवी ने अपनी अगली पेशकश रफ्ता रफ्ता का मजेदार टीज़र जारी कर दिया है. इस सीरीज में बिगेस्ट डिजिटल सेंसेशन भुवन बाम के साथ सृष्टि गांगुली रिंदानी नजर आ रही हैं. ये टीजर न्यूली मैरिड कपल करण और निथ्या की लाइफ की झलक देता है.
7 एपिसोड्स की सीरीज है रफ्ता रफ्ता
इस टीजर में कपल ब्रेकफास्ट पर एक दूसरे की कपंनी को एंजॉय करते दिख रहा है जोकि कॉंमेडी ऑफ एरर्स में बदल जाता है, जो दर्शकों को करण और निथ्या के किरदारों की एक प्यारी यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है. ये सात एपिसोड्स की सीरीज है जो रोजमर्रा की समस्याओं के माध्यम से थोड़ी अलग और मजेदार अनुभव का वादा करती है.
मैं एक मिडिल क्लास परिवार में पला-बढ़ा हूं
इस बारे कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम ने कहा, “मैं एक मिडिल क्लास परिवार में पला-बढ़ा हूं और जिस तरह से शादी को माना जाता है, वह पिछले कुछ सालों में काफी बदल गई है. इसके कई जानें और अनजाने कारण है. इसमें एक रोमांटिक ड्रामा कंटेंट भी मिलेगा, हमने रफ्ता रफ्ता में एक अप्रत्याशित मोड़ के साथ एक मॉडर्न मैरिज की बारीकियों को पकड़ने की कोशिश की है. हमें बहुत खुशी है कि अमेजन मिनी टीवी हमारा स्ट्रीमिंग पार्टनर है, क्योंकि हमारा कंटेंट पूरे भारत के दर्शकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा.
इसकी कहानी अनोखी है
सृष्टि गांगुली रिंदानी ने कहा, "जब मुझे पता चला कि मैं भुवन के साथ शो में करना है, तो मैं तुरंत मान गई. मैंने हमेशा एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में और अब एक अभिनेता के रूप में उनका सपोर्ट किया है. एक दूसरी वजह इसका कंटेंट, इसकी अनोखी कहानी थी जो स्क्रीन पर एक मैरिड कपल का एक नया नजरिया पेश करती है. मुझे यकीन है कि दर्शकों को रफ्ता रफ्ता को एंज़ॉय करेंगे, अभी तो बस टीज़र आउट हुआ है, सीरीज़ अभी बाकी है मेरे दोस्तों!"
इस दिन रिलीज होगी रफ्ता रफ्ता
बता दें कि रफ्ता रफ्ता 25 जनवरी को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज होगा. यह दर्शकों के लिए फ्री उपलब्ध होगी. पिछले कुछ समय से भवन बाम अपने ओटीटी सीरीज से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.