10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Box Office: 4 दिन में बजट पूरा, अब बढ़ रही है प्रॉफिट की और, जानिए क्या है कमाई का हाल 

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने 4 दिन में बजट पूरा कर लिया और अब प्रॉफिट की तरफ बढ़ रही है, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की इस कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला प्रदर्शन किया, लेकिन चौथे दिन फिल्म ने बजट की भरपाई कर ली है.

फिल्म की शुरुआत और पहले 3 दिन का हाल


Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Box Office:विक्की विद्या का वो वाला वीडियो राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं, ने पहले 3 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया था. पहले दिन इस फिल्म ने 5.5 करोड़ की कमाई की, जबकि दूसरे और तीसरे दिन इसका कलेक्शन 6.9 करोड़  रहा. इससे साफ है कि फिल्म ने शुरूआती दिनों में अपनी पकड़ बनाए रखी थी.

चौथे दिन की गिरावट


हालांकि, चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई. फिल्म ने सिर्फ 2.25 करोड़ की कमाई की. इससे कुल मिलाकर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.05 करोड़ हो गया है. चौथे दिन का कलेक्शन थोड़ा निराशाजनक रहा, खासकर जब इसे राजकुमार राव की पिछली हिट फिल्म स्त्री 2 से तुलना की जाती है, जिसने चौथे दिन ही 55.9 करोड़ की भारी कमाई की थी.

Vicky Vidya Ka Wo Wala Video Box Office
Vicky vidya ka woh wala video

भारत में ऑक्यूपेंसी और शो में कमी


सोमवार को पूरे भारत में फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 10.96% रही, जिसमें ज्यादातर लोग रात के शो में फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं. मुंबई में फिल्म के शो की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है. फिल्म के शुरुआत में मुंबई में 587 शो थे, जो अब घटकर 516 शो हो गए हैं. वहीं दिल्ली और एनसीआर में ऑक्यूपेंसी 10% रही, जहां फिल्म के 899 शो चल रहे थे. यह संख्या पहले दिन 993 शो थी.

जिगरा से तुलना में आगे, लेकिन पिछले हिट्स से पीछे


विक्की विद्या का का वो वाला वीडियो ने आलिया भट्ट की जिगरा को पीछे छोड़ते हुए अब तक 21.05 करोड़ की कमाई की है, जबकि जिगरा ने अपने चौथे दिन तक सिर्फ 18.10 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का बजट सिर्फ 15-20 करोड़ के बीच बताया जा रहा है, जिसको फिल्म ने रिकवर कर लिया है, लेकिन स्त्री 2 और तृप्ति डिमरी की पिछली फिल्म बैड न्यूज से तुलना करने पर यह फिल्म पीछे है. बैड न्यूज ने चौथे दिन 3.5 करोड़ की कमाई की थी. 

फिल्म की कहानी और मजेदार सफर


फिल्म की कहानी विक्की और विद्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नए शादीशुदा कपल हैं. दोनों की सुहागरात की CD खो जाती है और इसे ढूंढने के मजेदार सफर की शुरुआत होती है. फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ विजय राज़, मल्लिका शेरावत, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुखेश तिवारी जैसे कलाकार भी हैं, जो कहानी में हास्य का तड़का लगाते हैं.

Also read:ढाई घंटे हो जाए टेंशन फ्री, अगर राजकुमार-तृप्ति की फिल्म देखने का सोच रहे हैं तो जाने क्यों है ये मस्ट वॉच 

Also read:तृप्ति-राजकुमार राव की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 दिन में उनकी डेब्यू फिल्म से कर दी ज्यादा कमाई 

Also read:Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: 5 कारण जो बनायेंगे इस फिल्म को ब्लाकबस्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें