9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRP Report: ‘अनुपमा’ के सामने किसी शो का टिकना मुश्किल, यहां देखें टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट

TRP Report: बार्क की 49वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्टजारी कर दी है. फैंस जानना चाहते हैं कि उनका फेवरेट टीवी शो ने रेटिंग के मामले में कितना अच्छा परफॉर्म किया है.

TRP Report: बार्क की 49वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्टजारी कर दी है. फैंस जानना चाहते हैं कि उनका फेवरेट टीवी शो ने रेटिंग के मामले में कितना अच्छा परफॉर्म किया है. रुपाली गांगुली का शो अनुपमा इस बार भी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. दिशा परमार और नकुल मेहता की बड़े अच्छे लगते हैं 2 की रेटिंग में थोड़ा सुधार हुआ है. सलमान खान का शो बिग बॉस भी टीआरपी में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है. यहां देखें टीआरपी रिपोर्ट…

Anupamaa

रूपाली गांगुली (अनुपमा), मदालसा शर्मा (काव्या), गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) और सुधांशु पांडे (वनराज) स्टारर अनुपमा की टीआरपी रेटिंग पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हुई है. मौजूदा ट्रैक अनुपमा के अनुज को लेकर इमोशंस पर केंद्रित है. अनु को अनुज से प्यार हो जाता है. अनुपमा अनुज की देखभाल कर रही हैं. वहीं शो में नयी एंट्री होने को तैयार है जिसका कनेक्शन अनुज से है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

आयशा सिंह (साई जोशी), नील भट्ट (विराट चव्हाण), ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) स्टारर गुम है किसी के प्यार में ने इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है. जारी ट्रैक के अनुसार, विराट अपने दोस्त की विधवा और प्रेग्नेंट पत्नी श्रुति की मदद कर रहा है, जिसके बारे में पुलिस डिपार्टमेंट और उसकी फैमिल को पता नहीं है. पाखी साईं को विराट के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती है. श्रुति के आने से विराट और सई के बीच दूरियां आ गई हैं. हालांकि इससे उन्हें टीआरपी बनाए रखने में मदद मिली है.

Udaariyaan

कलर्स के लोकप्रिय टीवी शो की टीआरपी में थोड़ी गिरावट देखी गई है और वो दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गया है. प्रियंका चौधरी, अंकित गुप्ता, ईशा मालवीय और गौरव खन्ना स्टारर इस शो के लेटेस्ट ट्रैक को फैंस पसंद कर रहे हैं. इसे लगभग 2.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, फतेह को अपनी गलतियों पर पछताते हुए देखा गया. जैस्मीन, तेजो और फतेह के खिलाफ साजिश रचती रहती हैं.

Imlie

गशमीर महाजनी, सुंबुल तौकीर, मयूरी देशमुख, फहमान खान अभिनीत फिल्म इमली ने भी टीआरपी में थोड़ी गिरावट देखी है लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गया है. पिछले एक हफ्ते इसे लगभग 2.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, इमली और आदित्य के बीच गलतफहमी एक नयी ऊंचाई पर पहुंच गई है. आदित्य की एंट्री ने कहानी को एक नये मोड़ पर आ गई है. साथ ही, आर्यन से हाथ मिलाने की मालिनी की योजना विफल हो जाती है.

Also Read: अंकिता लोखंडे-विक्की जैन शादी के बाद एकदूजे का हाथ थामे यूं आये नजर, 1.2 करोड़ की कार ने खींचा ध्यान, VIDEO

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु के रूप में हर्षद चोपड़ा, अक्षरा गोयनका के रूप में प्रणली राठौड़ और आरोही गोयनका के रूप में करिश्मा सावंत हैं. यह अभिमन्यु-अक्षरा और आरोही के बीच लव ट्राएंगल पर केंद्रित हैं. अक्षरा ने अपने परिवार की खातिर अभिमन्यु के लिए अपने प्यार का छोड़ दिया है. अभिमन्यु का मानना है कि अक्षरा झूठ बोल रही है. ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग्स में पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ा सुधार हुआ है. इसे 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें