10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMKOC: कभी जमीन पर सोकर काटी थीं रातें, आज टप्‍पू सेना के ‘गोगी’ को मिलती है इतनी मोटी रकम

taarak mehta ka ooltah chashmah actor samay shah aka gogi struggling days: टीवी को चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) की शूटिंग लॉकडाउन की वजह से थमी हुई है. लेकिन दर्शक इनदिनों इस सीरियल के पुराने एपिसोड्स पर जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं. इस दौरान शो के किरदारों को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. शो में में 'गोगी' का किरदार निभा रहे एक्टर समय शाह (Samay Shah) भी पसंदीदा किरदारों में से एक हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी को चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) की शूटिंग लॉकडाउन की वजह से थमी हुई है. लेकिन दर्शक इनदिनों इस सीरियल के पुराने एपिसोड्स पर जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं. इस दौरान शो के किरदारों को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. शो में में गोगी का किरदार निभा रहे एक्टर समय शाह (Samay Shah) भी पसंदीदा किरदारों में से एक हैं. आज भले ही बहुत अच्छा चल रहा है लेकिन कभी ऐसा भी वक्त था जब जमीन पर सोकर उन्‍होंने कई रातें गुजारी हैं.

समय शाह इंस्‍टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्‍वीरें शेयर करते रहते हैं. समय काफी वक्त से इस शो से जुड़े हैं. जब उन्‍होंने इस शो में डेब्‍यू किया था वो काफी छोटे थे. लेकिन उनका लुक काफी बदल चुका है. समय शाह ने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष झेला. जमीन पर सोते थे और कई रातें करवटें बदलते कट जाती थी. सुबह उठते और फिर काम की तलाश में निकल जाते.

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा था, वह हमेशा अपने वार्डरोब के साथ एक बड़ा घर होने का सपना देखते थे. उन्होंने साल 2017 में अपना सपना पूरा किया जब उन्होंने और उनके परिवार ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा. इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा था कि यह दो बड़े बालकोनी के साथ एक 2 बीएचके अपार्टमेंट है. वह एक बालकनी को कमरे में बदलने की योजना बना रहे हैं ताकि यह 3 बीएचके अपार्टमेंट बन जाए. समय ने कहा कि यह उनके लिए एक सपने के घर जैसा है.

रिपोर्ट के मुताबिक समय शाह ने करीब 1.48 करोड़ रुपये का घर लिया है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, समय शाह तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा के एक एपिसोड के लिए 8000 रुपये चार्ज करते हैं. असल जिंदगी में समय शाह इस शो में टप्‍पू का रोल निभा चुके भव्‍य गांधी के मौसी के बेटे हैं.

Also Read: TMKOC: असल जिंदगी में करोड़ों के मालिक हैं ‘आत्माराम भिड़े’,जीते है ऐसी जिंदगी

बता दें कि लॉकडाउन में सभी सीरियल्‍स की शूटिंग बंद है. ऐसे में लोग पुराने एपिसोड्स देख रहे हैं. वहीं ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ हमेशा से लोगों का पसंदीदा बना हुआ है और आजकल इसके पुराने एपिसोड्स चर्चा में हैं. शो के सभी किरदार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें