11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HBD Saumya Tandon: ‘भाभी जी घर पर है’ की अनिता भाभी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, तसवीरें देख फैंस फिदा

भाभी जी घर पर है की ग्लैमरस बहू 'अनिता भाभी' यानी सौम्या टंडन आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है. सौम्या की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैंन फौलोइंग है. उनकी हर एक अदाओं के फैंस दीवानें हैं.

Undefined
Hbd saumya tandon: 'भाभी जी घर पर है' की अनिता भाभी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, तसवीरें देख फैंस फिदा 8

भाभी जी घर पर है की ‘अनिता भाभी’ यानी सौम्या टंडन आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही है. सौम्या जितनी ग्लैमरस शो में दिखती है, उनती ही ग्लैमरस असल जिदंगी में भी है. अपनी फिटनेस से अभिनेत्री अक्सर सबको हैरान कर देती है.

Undefined
Hbd saumya tandon: 'भाभी जी घर पर है' की अनिता भाभी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, तसवीरें देख फैंस फिदा 9

सौम्या टंडन रियल लाइफ में एक लैविश लाइफ जीती हैं. उनकी हर अदाओं के फैंस दीवाने हैं. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. सौम्या किसी भी अवतार में बेहद खूबसूरत लगती हैं.

Undefined
Hbd saumya tandon: 'भाभी जी घर पर है' की अनिता भाभी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, तसवीरें देख फैंस फिदा 10

‘भाभी जी घर पर हैं’ में भी सौम्या के खूबसूरती के चर्चे उनके पूरे मोहल्ले में हैं और उनके पड़ोसी मनमोहन तिवारी (रोह्ताश्वा गौड़) अक्सर उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश करते रहते हैं.

Undefined
Hbd saumya tandon: 'भाभी जी घर पर है' की अनिता भाभी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, तसवीरें देख फैंस फिदा 11

सौम्या टंडन ने भाभी जी घर पर है, शो को अलविदा कह दिया है. अब उनकी जगह पर नई भाभी जी नेहा पेंडसे आ चुकी हैं. सूत्रों की मानों तो कोरोना के बीच में शो की शूटिंग शुरू होने से सौम्या कुछ खुश नहीं थीं और इसी के चलते उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया.

Undefined
Hbd saumya tandon: 'भाभी जी घर पर है' की अनिता भाभी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, तसवीरें देख फैंस फिदा 12

शो में सौम्या टंडन ने एक पढ़ी लिखी मॉडर्न हाउसवाइफ ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभाया था, जबकि उनके हसबैंड के रोल में विभूति नारायण तिवारी थे, जो कि बेरोजगार हैं.

Undefined
Hbd saumya tandon: 'भाभी जी घर पर है' की अनिता भाभी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, तसवीरें देख फैंस फिदा 13

सौम्या टंडन ने अपनी करियर की शुरूआत में ‘ऐसा देश है मेरा’ और ‘मेरी आवाज़ को मिल गई रोशनी’ में काम किया है. उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 से की थी.

Undefined
Hbd saumya tandon: 'भाभी जी घर पर है' की अनिता भाभी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, तसवीरें देख फैंस फिदा 14

रियल लाइफ में सौम्या ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी. आज वह एक बच्चे की मां भी है. सौरभ और सौम्या ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें