12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya में फिर हो रही ‘पृथ्‍वी’ की एंट्री, प्रोडक्‍शन हाउस से अनबन को लेकर किया ये खुलासा

sanjay gagnani is back in kundali bhagya as prithvi big twist in preeta karan life bud : जी टीवी का शो 'कुंडली भाग्‍य' ( Kundali Bhagya ) लगातार लोगों को फेवरेट बना हुआ है. टीआरपी लिस्‍ट में भी इस शो का दबदबा कायम है. अब शो में एक किरदार की पृथ्‍वी की फिर से एंट्री हो रही है जिसे एक्‍टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani ) निभाते हैं.

Kundali Bhagya : जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्‍य’ ( Kundali Bhagya ) लगातार लोगों को फेवरेट बना हुआ है. टीआरपी लिस्‍ट में भी इस शो का दबदबा कायम है. अब शो में एक किरदार की पृथ्‍वी की फिर से एंट्री हो रही है जिसे एक्‍टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani ) निभाते हैं. संजय ने खुद भी इस खबर की पुष्टि की है कि वो इस शो में दोबारा वापसी कर रहे हैं. उन्‍होंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और जल्‍द ही फैंस उन्‍हें शो में देखेंगे. खबरें थीं कि प्रोडक्‍शन हाउस से मतभेद के बाद उन्‍होंने शो छोड़ दिया था.

हाल ही में स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में उन्‍होंने प्रोडक्शन हाउस के साथ मतभेदों की खबरों का खंडन करते हुए कहा, ‘खैर, ऐसा कुछ नहीं था जिसे सुलझाना पड़े. यह एक पारस्परिक निर्णय था. पृथ्वी मल्होत्रा को कुछ समय के लिए दूर रखना था क्योंकि यह कंटेंट की डिमांड थी. अगर कोई समस्या या मतभेद थे जिन्हें सुलझाया जाना था, तो मैं नहीं चाहूंगा कि इसे किसी के साथ साझा शेयर किया जाए. फैमिली में जब कोई मतभेद होता है तो इसे सबको बताया नहीं जाता. बालाजी टेलीफिल्म्स मेरा परिवार है और हमेशा रहेगा.’

उन्होंने यह भी कहा कि, “यह म्‍यूचुअल डिसीजन था. निर्माता चाहते थे कि मैं वापस आऊं और मैंने भी किया. यह सिर्फ इतना है कि कुछ चीजों को हल करने की आवश्यकता है जो हो गई. मैं हमेशा एकता मैम, मुक्ता मैम, अनिल नागपाल सर और बालाजी टेलीफिल्म्स के सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मेरी टैलेंट और क्राफ्ट पर अपना विश्वास दिखाया है.’

Also Read: Bigg Boss 14 : वेलेंटाइन डे पर घर में एंट्री करेगी राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार, लेकिन ट्विस्‍ट ये है…

संजय गगरानी ने आगे कहा,’ मात्र 3 महीने के कैमियो रोल से मैं भारतीय टेलीविजन का सबसे “प्यारा विलेन” बन गया, यह एक जादुई जर्नी से कम नहीं थी. हां, मुझे दर्शकों के प्यार, प्रशंसा, प्रोत्साहन, आशीर्वाद और स्वीकृति के कारण शो में वापसी मिल रहा है. क्योंकि मैं जहां भी जाता हूं, मुझसे पूछा जाता है, मैं कब कुंडली भाग्य में फिर से वापसी कर रहा हूं. हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं.’

बता दें कि संजय गगरानी ने शूटिंग शुरू कर दी है. इस शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. श्रद्धा जहां प्रीता के रोल में हैं वहीं धीरज करण लूथरा का किरदार निभा रहे हैं. इस शो को फैंस का भरपूर प्‍यार मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें