17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sambhavna Seth के वीडियो पर मचा बवाल, आदिवासी भाषा के अपमान का लगा आरोप, अब कपल ने जारी किया माफीनामा

sambhavna seth gets brutally trolled for allegedly mocking adivasi language after contoversy actress issued an apology video : टीवी एक्‍ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्‍टेंट संभावना सेठ (Sambhavna Seth) अपने एक वीडियो को लेकर लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. वो अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ वीडियो शेयर करती हैं

Sambhavna Seth video controversy : टीवी एक्‍ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्‍टेंट संभावना सेठ (Sambhavna Seth) अपने एक वीडियो को लेकर लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. वो अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ वीडियो शेयर करती हैं और इसमें उनके फैमिली मेंबर्स भी मदद करते हैं. हालांकि अब संभावना सेठ एक विशेष वीडियो ने नेटिज़न्स को नाराज कर दिया है और उन्होंने एक्‍ट्रेस और उनके पति को सलाखों के पीछे डालने की रिक्‍वेस्‍ट की है.

इस वीडियो में संभावना सुबह-सुबह अपनी घरेलू सहायिका से बात करती हुई दिखाई देती हैं. जो उनके घर पर साफ-सफाई का काम करती हैं. वो अपने फैमिली से ट्राईबल लैंग्‍वेंज में बात करती हैं और संभावना और उनके पति उन शब्‍दों को बोलते हुए ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. जिसने फैंस को नाराज किया है. वीडियो को अब आदिवासी समुदाय के लिए एक इंस्टाग्राम पेज द्वारा एक लंबे कैप्शन के साथ साझा किया गया है जिसमें नौकरानी की भाषा का मजाक उड़ाने की बात कही गई है.

आदिवासी समुदाय ने पोस्‍ट किया वीडियो

इस इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि, यह YouTube वीडियो इस बात की एक झलक है कि हमारे लोगों को पहचान का संकट क्यों है और मुख्यधारा के समाज में सामाजिक अलगाव का सामना करना पड़ता है. वे अपने घरेलू कामगार की भाषा, सांस्कृतिक जुड़ाव और गृहनगर का मज़ाक उड़ाते रहते हैं, यह समझने की कोशिश भी नहीं करते कि इसका उच्चारण कैसे किया जाता है या उसका क्या मतलब है, जबकि वह विनम्रतापूर्वक दोहरा रही हैं. वह अपनी पहचान का दावा करने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वह इसपर हंसने का मौका दे रही हैं.

Also Read: Tiger Shroff ने 180 किलो वजन उठाकर लगाए स्क्वैट्स, एक्टर का वर्कआउट वीडियो देख फैंस हुए इंप्रेस

कपल ने जारी किया माफीनामा

संभावन और उनके पति ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर माफीनामा जारी किया है. वो कह कह रहे हैं, हमनें 16 जून को एक वीडियो शेयर किया था. अब हमें ये पता चला है कि ये आदिवासी कम्‍यूनिटी की भाषा है जो कि झारखंड की है जिसमें लाखों लोग आते हैं. हमें महसूस हुआ कि काफी लोग इस वीडियो से नाराज हुए हैं और उन्‍हें ठेस पहुंची है. हमारा ऐसा कोई मतलब नहीं था. किसी की कम्‍यूनिटी को ठेस पहुंचाने का हमारा मकसद नहीं था. गलती हो जाती है. हमारे जितने फॉलोवर्स आदविासी कम्‍यूनिटी से हैं, पूरी आदिवासी कम्‍यूनिटी से हम माफी मांगते हैं. हमें देख हुआ ये जानकार कि हमारे वीडियो से उन्‍हें ठेस पहुंची है. हमारा मकसद सिर्फ प्‍यार फैलाना है. आनेवाले दिनों में भी हम इस बात का पूरा ख्‍याल रखेंगे1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें