25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Khuda Haafiz 2 vs Rocketry BO Collection: ‘रॉकेट्री’ के आगे फीकी पड़ी ‘खुदा हाफिद 2’, कमाए इतने करोड़

आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट और विद्युत जामवाल-स्टारर खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा बॉक्स ऑफिस पर धीरे ही सही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. रॉकेट्री ने सोमवार को 2 करोड़ की कमाई की, वहीं खुदा हाफिद ने मात्र 1 करोड़ की कमाई की है.

Khuda Haafiz 2 vs Rocketry BO Collection: विद्युत जामवाल-स्टारर खुदा हाफिज: चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा ने रिलीज के पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष किया. हालांकि, फिल्म ने आखिरकार चौथे दिन गति पकड़ ली. खुदा हाफिज 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 6.55 करोड़ रुपये है. खुदा हाफिज चैप्टर 2: अग्नि परीक्षा फारुक कबीर की ओर से लिखित और निर्देशित है. यह फिल्म विद्युत जामवाल की 2020 की फिल्म खुदा हाफिज का सीक्वल है, जो कोविड-19 महामारी के बीच डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों का निर्देशन फारुक कबीर और सह-कलाकार शिवालिका ओबेरॉय ने किया है.

हाफिज: चैप्टर 2 ने की कितनी कमाई

8 जुलाई को रिलीज हुई इस एक्शन ड्रामा ने पहले दिन करीब 1.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. खुदा हाफिज: चैप्टर 2 अग्नि परी क्षा ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.20 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल 5 करोड़ रुपये हो गए. फिल्म का कलेक्शन आदित्य रॉय कपूर-स्टारर राष्ट्र कवच ओम के समान है, जो बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी. शुरुआती ट्रेड अनुमानों के मुताबिक, खुदा हाफिज 2 का चौथे दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.55 करोड़ रुपये रहा, जो थोड़ा बेहतर है. फिल्म ने 11 जुलाई को करीब 1 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने चौथे दिन कुल 9.90 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी हासिल की.

रॉकेट्री ने की इतनी कमाई

माधवन द्वारा निर्देशित रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट आज या फिर आने वाले दिनों में 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से समान रूप से जबरदस्त समीक्षा मिल रही है. 1 जुलाई को रिलीज हुई रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट बॉक्स ऑफिस पर स्थिर गति बनाए हुए है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकेट्री ने सोमवार (11 जुलाई) को करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई करने का अनुमान लगाया है.

Also Read: Khuda Haafiz 2 BO Collection Day 1: विद्युत जामवाल की फिल्म का पहले दिन ही बुरा हाल, कमाए इतने करोड़
ये है फिल्म की कहानी

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इसरो वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर एक बायोपिक है. उन पर जासूसी और हिरासत में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि कई साल बाद उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया, लेकिन कोई नहीं जानता कि उन्हें किसने फंसाया. फिल्म उनकी उपलब्धियों और झूठे मामले का वर्णन करती है. सूर्या और शाहरुख खान ने बायोपिक में कैमियो भूमिकाएं निभाईं, जबकि सिमरन, मिशा घोषाल और रवि राघवेंद्र को सहायक भूमिकाओं में देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें