23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीटा रिपोर्टर जल्द करेंगी गुम है किसी के प्यार में एंट्री, निभायेंगी ये किरदार, सई की करीबी होंगी प्रिया आहूजा

प्रिया अगले कुछ दिनों में शो में एंट्री करेंगी. अभिनेत्री शो में एक लावणी नर्तकी (लोक नृत्य) की भूमिका निभाती नजर आएंगी. वह अभिनेता हर्षद अरोड़ा की बहन की भूमिका निभाएंगी.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की रीटा रिपोर्टर यानी अभिनेत्री प्रिया आहूजा राजदा अब सीरियल गुम है किसी के प्यार में एंट्री करनेवाली हैं. अभिनेत्री पिछले कुछ समय से एक अच्छे किरदार की तलाश कर रही थी और ऐसा लगता है कि आखिरकार उन्हें यह मिल गया है. इस शो में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वहीं इस शो का टीआरपी लिस्ट में भी दबदबा है. प्रिया के किरदार का भी खुलासा हो गया है.

लावणी नर्तकी का किरदार निभायेंगी प्रिया

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, “प्रिया अगले कुछ दिनों में शो में एंट्री करेंगी. अभिनेत्री शो में एक लावणी नर्तकी (लोक नृत्य) की भूमिका निभाती नजर आएंगी. वह अभिनेता हर्षद अरोड़ा की बहन की भूमिका निभाएंगी. वह सई के किरदार से भी जुड़ी होंगी.’ शो में सई का किरदार आयशा सिंह निभा रही हैं.

पिछले 3 सालों से मैटरनिटी ब्रेक पर थीं प्रिया

बता दें कि प्रिया आहूजा पिछले तीन साल से मैटरनिटी ब्रेक पर थीं. पहले के एक इंटरव्यू में उन्होंने वेबसाइट को बताया था, “मेरा बेटा अरदास ढाई साल का है. अब जब वह थोड़ा बड़ा हो गया है और प्ले स्कूल जाता है, तो मैं अभिनय में वापस आ सकती हूं. मैं पिछले कुछ समय से काम नहीं कर रही हूं. तीन साल और अब मैं स्क्रीन पर आने के लिए तरस रही हूं. मैं अपनी मां के कर्तव्यों और अपने काम का मैनेज कर सकती हूं क्योंकि मेरे पति हमारे बच्चे की देखभाल करने में भी मदद करते हैं.”

Also Read: कभी खुशी कभी गम का डिलीट किया गया सीन वायरल, ब्लैक ड्रेस में बोल्ड दिखीं काजोल, फैंस बोले- जवाब चाहिए
तारक मेहता के निर्देशक थे प्रिया के पति

यह बात कम ही लोग जानते हैं कि प्रिया के पति मालव राजदा 14 साल तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्देशक थे और उन्होंने हाल ही में इसे छोड़ दिया. यह शो हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा, उन्होंने अपने आखिरी साक्षात्कार में कहा था कि “शो ने मालव और मुझे हमारे करियर में बहुत कुछ दिया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा करने के बाद मेरे लिए काम के मोर्चे पर चीजें बेहतर होने लगीं और मालव के लिए भी यही सच है. शो ने उन्हें जो दिया है, उसके लिए भी वह शुक्रगुजार हैं. हम शो में मिले थे, इसलिए यह हमारे लिए और भी खास हो जाता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें