14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की रस्‍में शुरू, हल्‍दी सेरेमनी की तसवीरें आई सामने

rana daggubati and miheeka bajaj haldi ceremony, wedding: बाहुबली स्‍टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati ) और मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj ) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया पर मिहिका और राणा की हल्दी की तसवीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों को अंदाज काफी जुदा जुदा नजर आ रहा है. राणा और मिहिका की शादी 8 अगस्त को हैदराबाद में होगी.

Rana Daggubati and Miheeka Bajaj haldi ceremony: बाहुबली स्‍टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati ) और मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj ) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया पर मिहिका और राणा की हल्दी की तसवीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों को अंदाज काफी जुदा जुदा नजर आ रहा है. राणा और मिहिका की शादी 8 अगस्त को हैदराबाद में होगी. कोरोना वायरस की वजह शादी में 30 मेहमानों को ही बुलाया गया है. मिहिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

तसवीरों में मिहिका हल्दी के लिए पीले आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने सीशैल से बनी ज्वैलरी पहनी है. हाल ही में राणा दग्‍गुबाती ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में ऑफिशयली इस रिश्ते की घोषणा इंस्टाग्राम पर की थी.

Undefined
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की रस्‍में शुरू, हल्‍दी सेरेमनी की तसवीरें आई सामने 3

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राणा दग्गुबाती औऱ मिहिका बजाज की शादी तेलुगू और मारवाड़ी रीति-रिवाज से होगी. राण के पिता और निर्माता सुरेश बाबू ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिये इंटरव्यू में बताया कि कोरोना के कारण सिर्फ़ परिवार के लोगों को ही बुलाया गया है. फ़िल्म इंडस्ट्री के अंदर और बाहर अपने नज़दीकी दोस्तों को भी न्योता नहीं दिया है.

Undefined
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी की रस्‍में शुरू, हल्‍दी सेरेमनी की तसवीरें आई सामने 4

सुरेश बाबू ने बताया कि जो भी शादी में आएगा, उसका कोविड 19 टेस्ट होगा. शादी स्थल पर हर जगह सैनिटाइज़र रखे होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. यह ख़ुशी का मौक़ा है और हम इसे सुरक्षित भी बनाना चाहते हैं.

Also Read: Kareena Kapoor की इस पुरानी तसवीर के कायल हुए फैंस, 7 साल पहले ऐसे बनी थीं दुल्‍हन

वहीं, मिहिका की मां बंटी बजाज ने बताया कि सारी रस्में तेलुगू और मारवाड़ी रीति-रिवाज से सम्पन्न होंगी. मिहिका और मैंने शादी की सारी थीम डिजाइन की हैं. दिल्ली की एक टीम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इसे सरप्राइज के तौर पर रखा गया है और यह काफी खास होगा. मां होने के नाते मैं मिहिका के लिए इसे स्पेशल बनाने की पूरी कोशिश कर रही हूं.

बता दें कि कुछ समय पहले ही राणा दग्‍गुबाती ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि मिहिका बजाज से शादी करना उनके जीवन का सबसे अच्छा समय है. उन्होंने शादी का खुलासा करते हुए कहा था “मैं 8 अगस्त को शादी कर रहा हूं. यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय रहा है, मिहिका से शादी कर रहा हूं. यह शानदार है. हम शादी सेरेमनी को पर्सनल रखेंगे.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें