10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगुन मेहता और रवि दुबे के शो ‘Udaariyaan’ में B Praak आएंगे नजर, सोशल मीडिया पर ये VIDEO वायरल

B Praak in Udaariyaan : कलर्स चैनल पर नया सीरियल उड़ारियां शुरू हो चुका है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. पहली बार निर्माता बनने के बाद रवि दुबे और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का ये शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उडारियां में जल्द ही पंजाबी सिंगर बी प्राक (B Praak) नजर आने वाले है, जो काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. सिंगर 'बैशाखी' वाले एपिसोड का हिस्सा होंगे. इस दौरान सरगुन ने प्राक के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

B Praak in Udaariyaan : कलर्स चैनल पर नया सीरियल उड़ारियां शुरू हो चुका है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. पहली बार निर्माता बनने के बाद रवि दुबे और सरगुन मेहता (Sargun Mehta) का ये शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उडारियां में जल्द ही पंजाबी सिंगर बी प्राक (B Praak) नजर आने वाले है, जो काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. सिंगर ‘बैशाखी’ वाले एपिसोड का हिस्सा होंगे. इस दौरान सरगुन ने प्राक के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उडारियां में वैशाखी को बेहद ही खास तरीके से मनाने की तैयारी हो रही है. इस दौरान सरगुन मेहता ने अपने इंस्ट्ग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों ‘बारिश की जाए गाने पर डांस करते हुए दिख रहे है. सरगुन वीडियो में हुक स्टेप करते हुए दिखाई देती हैं. एक्ट्रेस जहां ब्लू एंड व्हाइट टॉप और स्कर्ट में काफी स्टाइलिश दिख रही है तो वहीं प्राक ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जींस में स्मार्ट लग रहे है.

सरगुन मेहता पहले भी बी प्राक के साथ काम कर चुकी हैं. उनके साथ दोबारा काम करने के बारे में वो कहती है, “क़िस्मत के बाद दोबारा बी प्राक के साथ फिर से सहयोग करना बहुत अच्छा लग रहा है. पंजाबी उद्योग के स्टार गायक होने के नाते, बी प्राक की सुरीली आवाज एक अद्भुत आभा पैदा करती है और मुझे खुशी है कि बैशाखी के लिए विशेष एपिसोड की शूटिंग के लिए हमारे शो उडारियां के लिए वे हमारे साथ हैं.’

Also Read: इन समर आउटफिट्स में आप भी दिखेंगी सारा अली खान जैसी कूल, ट्राय करें ये 7 ट्रेंडी ड्रेसेस

आगे एक्ट्रेस बताती है कि, मैं विशेष रूप से इस शूटिंग के लिए चंडीगढ़ गई और इस त्योहार को उनके साथ मनाया और यह सबसे अच्छे समय में से एक था.” वहीं रवि दुबे इस बारे में बात करते हुए कहते है, “बी प्राक की आवाज में जादू है. उनके गाने हर किसी के कानों में गूंजते हैं. मैंने हमेशा सरगुन से उनके बारे में अच्छी बातें सुनी हैं.

आगे रवि ने बताया, मैं उनके साथ उडारियां के लिए उनके साथ होने से ज्यादा खुश था. मुझे यकीन है कि उनकी आवाज़ उडारियां में बैशाखी के विशेष एपिसोड में और अधिक गौरव बढ़ाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें