13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naagin 6: ईशान सहगल के बाद अब इस एक्टर का नाम हुआ कंफर्म! ‘टशन-ए-इश्क’ में आ चुके हैं नजर

एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल नागिन 6 अनाउंसमेंट के बाद से ही धमाल मचा रहा है. यह शो 30 जनवरी 2022 से ऑन एयर होगा. शो के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे हैं.

एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरियल नागिन 6 अनाउंसमेंट के बाद से ही धमाल मचा रहा है. यह शो 30 जनवरी 2022 से ऑन एयर होगा. शो के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे हैं. वहीं प्रोमो सामने के बाद कयास लगाये जाने लगे कि शो में लीड एक्ट्रेस का किरदार माहिरा शर्मा निभा रही हैं. हालांकि लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं किया है. अब लीड एक्टर के नाम की चर्चा जोरों पर है. हाल में खबरें थी कि बिग बॉस कंटेस्टेंट ईशान सहगल को शो के लिए एक हीरो के रूप में फाइनल किया गया है. अब एक और नाम सामने आ रहा है.

इस एक्टर का नाम भी फाइनल

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, नागिन 6 में लीड एक्टर के लिए सिद्धांत गुप्ता का भी नाम सामने आया है. टीवी के फैंस उन्हें टशन-ए-इश्क से कुंज के किरदार से जानते हैं. स्क्रीन पर शानदार मौजूदगी के साथ-साथ एक्टर बेहद हैंडसम हैं. सिद्धांत गुप्ता, संजय दत्त और अदिति राव हैदरी अभिनीत फिल्म भूमिका भी हिस्सा थे. वह वेब सीरीज इनसाइड एज में भी थे. हालांकि सिद्धांत गुप्ता ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है.

रुबीना संग कर सकते हैं पर्दे पर रोमांस

चर्चा है कि रुबीना दिलाइक और सिद्धांत गुप्ता एकसाथ पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे. वहीं दूसरी जोड़ी ईशान सहगल और माहिरा शर्मा की बनाई जायेगी. बिग बॉस 13 के कंस्टेंट पिछले सीज़न में एक छोटी सी भूमिका में नागिन का हिस्सा थे. सिद्धांत गुप्ता काफी समय से टीवी से दूर हैं. वहीं शो में महक चहल भी एक भूमिका के लिए पक्की हो चुकी हैं. शो की शूटिंग जल्द ही मुंबई के क्लिक निक्सन स्टूडियो में शुरू होगी. टीम शो की सफलता के लिए दुआ करने पवई स्थित मुंबई के सुवर्णा मंदिर गई थी.

ईशान सहगल का नाम कंफर्म

रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशान सहगल के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि उनका नाम शो के लिए कंफर्म हो चुका है. एक और एक्टर का नाम सामने आ रहा है, वे हैं आशीष त्रिवेदी. उन्होंने माना है कि वह एकता कपूर की सुपरनैचुरल फैंटेसी सीरीज कर रहे हैं. अब एकता कपूर ही हैं जो हमें अपने लीड का खुलासा करेंगी.

Also Read: दीपिका पादुकोण रेड बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, एक्ट्रेस की तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, PHOTOS
माहिरा शर्मा का भी नाम आ रहा सामने

पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार, एकता बिग बॉस 13 की पूर्व प्रतियोगी माहिरा शर्मा के साथ बातचीत कर रही है और वह संभवतः टीवी की नयी नागिन हो सकती है. जब एकता कपूर अपने ब्रांड ‘एक’ का प्रचार करने के लिए बिग बॉस 15 में गई थी तो इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान से भी कहा था कि नागिन 6 नाम की मुख्य भूमिका ‘एम’ अक्षर से शुरू होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें