36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Miss Universe हरनाज संधू का विनिंग मॉमेंट देख रो पड़ीं उर्वशी रौतेला, देखें VIDEO

70वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पीजेंट के स्टेज पर जैसे ही विजेता के रूप में 'इंडिया' का नाम का ऐलान होता है, वैसे ही हरनाज के आंसू नहीं रुकते. वहीं उर्वशी रौतेला भी रो पड़ती हैं.

Miss Universe 2021: 21 साल की पंजाब की हरनाज संधू ने ‘मिस यूनिवर्स 2021‘ (Miss Universe 2021) का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है औऱ ये मौका बेहद खास है. जैसे ही स्टेज पर हरनाज का नाम विनर के रूप में घोषित किया गया, वो फूट-फूट कर रोने लगी. वहीं, शो में जज की भूमिका में आई उर्वशी रौतेला भी इस पल को देखकर अपने आंसू रोक नहीं पाई.

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में उर्वशी काफी भावुक होते दिख रही है. 70वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पीजेंट के स्टेज पर जैसे ही विजेता के रूप में ‘इंडिया’ का नाम का ऐलान होता है, हरनाज के आंसू नहीं रुकते. वीडियो में हरनाज काफी इमोशनल नजर आती है और वो खूब रोने लगती है. उसके बाद उन्हें क्राउन पहनाया जाता है.

इस विनिंग मोमेंट को देखकर उर्वशी रौतेला भी अपने आंसू को कंट्रोल नहीं कर पाती और रो पड़ती है. वो टिशू पेपर से अपने आसूं को पोछती दिख रही है. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, बतौर Miss Universe जज हमने बेहतरीन फैसला लिया. मैं रोना नहीं रोक पाई. भारत, हमने कर दिखाया.

Also Read: Miss Universe 2021: भारत की हरनाज संधू के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज, इस सवाल का जवाब देकर जीता क्राउन

ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं. फैंस इसपर हरनाज संधू को दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. साथ ही इसपर हार्ट और फायर जैसे इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है. बता दें 70 वीं मिस यूनिवर्स 2021 में हरनाज ने पराग्वे और साउथ अफ्रीका की प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब अपने नाम किया.

Also Read: Miss Universe 2021: जानिए कौन हैं मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वालीं हरनाज संधू, PHOTOS

2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब जीता था और उससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनी थी. अब 21 साल बाद ये ताज भारत आया है. हरनाज मिस चंड़ीगढ़ का खिताब 2017 में जीत चुकी हैं. अगले साल वो पंजाबी फिल्मों में नजर आने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें