15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dance Deewane का हिस्सा बने MX TakaTak Superstar दीपक सिंघड़,डांसिंग क्‍वीन माधुरी दीक्षित से भी मिली तारीफें

Dance Deewane 3, Madhuri Dixit in Dance Deewane: शॉर्ट फॉर्म वीडियो एप्‍प एमएक्‍स टकाटक, के इंफ्लूएंसर दीपक सिंघड, को रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में मौका मिल गया। उन्‍हें किसी और से नहीं बल्कि भारत की डांसिंग क्‍वीन, माधुरी दीक्षित से ढेरों तारीफें मिली हैं.

शॉर्ट फॉर्म वीडियो एप्‍प एमएक्‍स टकाटक, के इंफ्लूएंसर दीपक सिंघड, को रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में मौका मिल गया। उन्‍हें किसी और से नहीं बल्कि भारत की डांसिंग क्‍वीन, माधुरी दीक्षित से ढेरों तारीफें मिली हैं.

23 साल के दीपक, नीमच के एक साधारण परिवार से आये हैं, जिनके पास असाधारण टैलेंट है. दिन में बग्गियों में भूसा लोड करने का काम करने वाले इस डांसर का कहना है कि उन्‍हें इस शाम का बेसब्री से इंतजार है. वह कहते हैं कि इस मंच पर वे ऐसा काम करके दिखा सकते हैं, जिन्‍हें वह सबसे ज्‍यादा पसंद करते हैं- डांस वीडियो रिकॉर्ड करना. उन्‍होंने गांव के अपने घर के बाहर टूटी ईंटो वाली दीवारों वाले बैकग्राउंड में वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया था। वो अपने चिर-परिचित लूज़ शर्ट और पैंट्स में तैयार होकर वीडियो रिकॉर्ड करते थे, लेकिन उनके कंटेम्‍पररी डांस मूव्‍स ने उनके आस-पास की बदहाली को धुंधला कर दिया. उनके टैलेंट ने दर्शकों को उनके आर्ट फॉर्म से जोड़ने का काम किया। एमएक्‍स टकाटक ने उन्‍हें देशभर में बड़े पैमाने पर लाखों फॉलोअर्स से विजुअल स्‍टेज के माध्‍यम से जोड़ा है. और आज पूरी दुनिया की निगाहें उन पर हैं.

दीपक सिंघड़ कहते हैं, ‘’मुझे हमेशा से ही वीडियो बनाने का शौक है लेकिन एमएक्‍स टकाटक जैसे प्‍लेटफॉर्म ने मुझे खुद को अभिव्‍यक्‍त करने की हिम्‍मत दी. साथ ही ईश्‍वर से मिले इस तोहफे को दुनिया को दिखाने का मौका मिला. इस प्‍लेटफॉर्म पर मेरे 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और साथ ही इसने मुझे खुद को टीवी पर भी प्रस्‍तुत करने का आत्‍मविश्‍वास दिया.‘’

अपनी बात जारी रखते हुए उन्‍होंने कहा, ‘मैं एक छोटे शहर का लड़का हूं, लेकिन आंखों में बड़े-बड़े सपने हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने सारे लोग मेरा डांस देख रहे हैं. मेरी मां, मेरे गांव को मुझ पर गर्व है, यह वाकई अविश्‍वसनीय है. मैं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता हूं और अपनी मां का हाथ बंटाना चाहता हूं. यही मेरी कामना है.‘’

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें