17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली-अनुष्का से हार्दिक पंड्या तक, बॉलीवुड की सुंदरी पर दिल हार बैठे हैं ये फेमस क्रिकेटर्स; PHOTOS

Love stories of Indian cricketers with Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और इंडियन क्रिकेटर्स के बीच का याराना काफी पुराना है. इन दोनों प्रोफेशन को एक तरफ जहां दर्शक काफी पसंद करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कई क्रिकेटर्स बॉलीवुड हिसानाओं पर अपना दिल हार बैठें हैं. आइये आज आपको इन्ही जोड़ियों से मिलवाने हैं.

Undefined
विराट कोहली-अनुष्का से हार्दिक पंड्या तक, बॉलीवुड की सुंदरी पर दिल हार बैठे हैं ये फेमस क्रिकेटर्स; photos 8

क्रिकेट और बॉलीवुड की सबसे पुरानी जोड़ी में से एक शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी हैं. दोनों की शादी और लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं थी. शुरुआती दौर में शर्मिला एक सफल एक्ट्रेस थी, तो वहीं मंसूर सफल टेस्ट कप्तान थे. शर्मिला-टाइगर ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी.

Undefined
विराट कोहली-अनुष्का से हार्दिक पंड्या तक, बॉलीवुड की सुंदरी पर दिल हार बैठे हैं ये फेमस क्रिकेटर्स; photos 9

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे लव्ड जोड़ी में से एक हैं. दोनों को फैंस काफी पसंद करते हैं. इस जोड़ी ने 2017 में शादी की थी. अभी दोनों बेटी वामिका के माता-पिता बन चुके हैं. अनुष्का-विराट ने भी मीडिया से छुप-छुपकर कई दिनों तक अपने रिलेशनशिप को छुपाया था, लेकिन साल 2014 में दोनों ने रिश्ते को पब्लिक कर दिया.

Undefined
विराट कोहली-अनुष्का से हार्दिक पंड्या तक, बॉलीवुड की सुंदरी पर दिल हार बैठे हैं ये फेमस क्रिकेटर्स; photos 10

बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा और हरभजन सिंह की जोड़ी काफी पोपुलर है. दोनों साथ में काफी क्यूट लगते हैं. दोनों ने जुलाई 2016 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. अपको बता दें कि इन-दोनों ने बी काफी दिनों तक अपना रिलेशनशिप छुपाकर रखा था.

Undefined
विराट कोहली-अनुष्का से हार्दिक पंड्या तक, बॉलीवुड की सुंदरी पर दिल हार बैठे हैं ये फेमस क्रिकेटर्स; photos 11

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविक का रिश्ता जब सुर्खियों में आया तो, पहले किसी को यकीन नहीं हो रहा था. दोनों ने अचानक ही एक दूसरे से सगाई का ऐलान कर दिया था. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी और नताशा की शादी भी हो गई है. अभी दोनों एक बेटे के माता-पिता है.

Undefined
विराट कोहली-अनुष्का से हार्दिक पंड्या तक, बॉलीवुड की सुंदरी पर दिल हार बैठे हैं ये फेमस क्रिकेटर्स; photos 12

हेजल कीच और युवराज सिंह की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. युवराज ने हेजल को पाने के लिए न जाने कितने पापड़ बेले है, जिसके बाद दोनों ने साल 216 में शादी की थी. युवराज का नाम दीपिका पादुकोण के साथ भी जुड़ चुका है.

Undefined
विराट कोहली-अनुष्का से हार्दिक पंड्या तक, बॉलीवुड की सुंदरी पर दिल हार बैठे हैं ये फेमस क्रिकेटर्स; photos 13

सागरिका घाटगे और जहीर खान ने साल 2017 में एक दूसरे कोर्ट मेरिज किया था. दोनों का रिश्ता जब सुर्खियों में आया था, तभी काफी शौकिंग था, दोनों पहली बार युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी पर देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहीर खान और सागरिका एक कॉमन फ्रेंड के यहां मिले थे, जिसके बाद दोनों दोस्त बन गए. धीरे-धीरे सागरिका और जहीर एक-दूसरे को पसंद करने लगे और उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी.

Undefined
विराट कोहली-अनुष्का से हार्दिक पंड्या तक, बॉलीवुड की सुंदरी पर दिल हार बैठे हैं ये फेमस क्रिकेटर्स; photos 14

महेंद्र सिंह धोनी और दीपिका पादुकोण का एक वक्त खूब नाम जुड़ा था. हालांकि दोनों का रिश्ता न तो मीडिया में आया, न ही ज्यादा टिका. कहा ये भी जाता है कि धोनी ने अपने लंबे बालों की कुर्बानी दीपिका के कहने पर ही दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें