7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kundali Bhagya की ‘प्रीता’ ने स्लिट गाउन में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ दिल की धड़कन…’

kundali bhagya preeta aka shraddha arya bold photoshoot in silver dress actress hot and glamorous pics viral on internet bud : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' में प्रीता का किरदार निभानेवाली श्रद्धा आर्या सबकी फेवरेट है. शो भी लोगों को फेवरेट बना हुआ है. शो में करण यानी धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) संग प्रीता की रोमांटिक केमिस्‍ट्री बेहद पसंद की जाती है.

Kundali Bhagya preeta aka shraddha arya Bold photo : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ में प्रीता का किरदार निभानेवाली श्रद्धा आर्या सबकी फेवरेट है. शो भी लोगों को फेवरेट बना हुआ है. शो में करण यानी धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) संग प्रीता की रोमांटिक केमिस्‍ट्री बेहद पसंद की जाती है. शो में सिंपल और संस्कारी बहू के रोल में दिखने वाली श्रद्धा असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और बोल्ड है. आए दिन वो अपनी खूबसूरत और बोल्‍ड तसवीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं. अब उनकी कुछ बोल्‍ड तसवीरें वायरल हो रही हैं.

श्रद्धा आर्या ने जो तसवीर शेयर की है उसमें वो सिल्‍वर स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं. वो इन तसवीरों में बेहद हॉट और ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं. वो ओपन हेयर लुक में नजर आ रही है और उन्‍होंने बेंगल स्‍टाइल ईयररिंग्‍स पहना है. श्रद्धा ने मैचिंग हिल्‍स पहनी है. इन तसवीरों को शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ प्‍यार वो यार के जो नाम पे ही मिट जाएं.’ उनकी इन तसवीरों पर फैंस जमकर प्‍यार लुटा रहे हैं.

श्रद्धा आर्या की इन तसवीरों पर फैंस ही नहीं सेलेब्‍स भी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ मुझे आप पर क्रश है.’ एक यूजर ने लिखा,’ इतना प्‍यारा कोई कैसे हो सकता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हॉटनेस ओवर‍लोडिड.’ एक यूजर ने लिखा,’ कुंडली भाग्‍य में आप लाजवाब हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ दिल की धड़कन रुक गई.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कैसा ये प्‍यार है.’ कुछ घंटे पहले शेयर की गई इन तसवीरों को अबतक 102,694 व्‍यूज मिल चुके है जो बढ़ता ही जा रहा है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने ब्‍लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी में कुछ तसवीरें पोस्ट की थी. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा था,’ सोशल मीडिया डिटॉक्स प्लान बेहतर डाइट पर आने की आपकी की तरह ही हैं. आप हमेशा इसे अगले सोमवार से शुरू करना चाहते हैं.’ इस तसवीर में उन्होंने हाथ में जयपुरी चूड़ा पहना है और हैवी झुमकों से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है.

Also Read: Kumkum Bhagya Upcoming Episode : दिग्विजय की वजह से अभि फिर मुश्किल में, प्रज्ञा की जिंदगी में आएगा तूफान

बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा टीवी जगत के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. इससे पहले श्रद्धा आर्या ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल श्रद्धा कुंडली भाग्‍य में अपने किरदार प्रीता से लोगों का दिल जीत रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें