31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Karwa Chauth 2020 : ‘हप्‍पू सिंह’ से लेकर ‘तिवारी जी’ तक, ये टीवी एक्‍टर्स अपनी पत्नियों के लिए रखेंगे व्रत, देखें PHOTOS

karwa chauth 2020 from bhabhi ji ghar par hai happu singh to tiwari ji these tv actors will fast for their wives see photos bud : करवा चौथ पारंपरिक रूप से महिलाओं का पर्व रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पतियों की अच्छी सेहत और उनकी लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस बार टीवी के कुछ चर्चित कलाकार पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए नया ट्रेंड शुरू करने जा रहे हैं.

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ पारंपरिक रूप से महिलाओं का पर्व रहा है. इस दिन महिलाएं अपने पतियों की अच्छी सेहत और उनकी लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस बार टीवी के कुछ चर्चित कलाकार पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए नया ट्रेंड शुरू करने जा रहे हैं. एंड टीवी पर प्रसारित होनेवाले शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के हप्पू सिंह यानी योगेश त्रिपाठी और ‘भाबीजी घर पर है में मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौड़ सहित कई कलाकार अपनी पत्‍नी के लिए व्रत रखने जा रहे हैं.

Undefined
Karwa chauth 2020 : 'हप्‍पू सिंह' से लेकर 'तिवारी जी' तक, ये टीवी एक्‍टर्स अपनी पत्नियों के लिए रखेंगे व्रत, देखें photos 3

इन सितारों ने अपनी पत्नियों के प्रति प्यार जताने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए इस साल वह भी पत्नियों के साथ व्रत रखेंगे. योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘हम हर साल पूरे उत्साह एवं जोश के साथ इन रिवाजों को निभाती हैं. इसकी तैयारियां एक दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. लेकिन इस साल यह और भी खास है, क्योंकि इस साल मैं भी अपनी पत्नी के साथ व्रत रखूंगा.’

रोहिताश गौड़ ने कहा, ‘‘रीति-रिवाज और परंपराएं हमारे जश्न में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. यह पूरे परिवार का एकसाथ लेकर आता है और उनके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बनाता है. हम इन पलों का एकसाथ आनंद उठा सकते हैं. उपवास के समय हम बोर्ड गेम्स खेल सकते हैं, एकसाथ कोई किताब पढ़ सकते हैं. साथ मिलकर थाली सजाएंगे और शाम के समय कथा सुन सकेंगे.

‘गुड़िया हमारी सभी भारी’ के राधे यानी रवि महाशब्दे ने कहा, ‘इस साल मैं अपनी पत्नी के लिए कुछ खास करने की सोच रहा था और फिर मैंने सोच लिया कि क्‍यों ना उसके लिए व्रत ही रख लिया जाए. इस तरह, हम दोनों ही व्रत का एकसाथ आनंद उठा सकते है और एकदूसरे का सपोर्ट कर सकते हैं. वह पूरे दिन व्रत रखती थी, मैं खाना खाता था, यह देखकर मुझे तकलीफ होती थी.’

Undefined
Karwa chauth 2020 : 'हप्‍पू सिंह' से लेकर 'तिवारी जी' तक, ये टीवी एक्‍टर्स अपनी पत्नियों के लिए रखेंगे व्रत, देखें photos 4

‘गुड़िया हमारी सभी भारी’ के पप्पू यानी मनमोहन तिवारी ने कहा, ‘‘करवा चौथ पर मैं हमेशा से ही अपनी पत्नी के साथ व्रत रखता रहा हूं और इस साल भी करूंगा. हम दोनों इसका जश्न मनाते हैं और एकसाथ इसका आनंद उठाते हैं. हम एकदूसरे के पसंदीदा खान के बारे में बात करके एकदूसरे का चिढ़ाता है और देखते है कि किसे पहले भूख लगती है. हम एक साथ खाना भी पकाते है.’

एंडटीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की संतोषी मां ऊर्फ ग्रेसी सिंह और स्वाति यानी कि तन्वी डोगरा करवा चौथ की अहमियत और इससे जुड़ी परंपराओं के बारे में बता रही हैं. इसके साथ ही वे महिलाओं को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें भी दे रही हैं. ग्रेसी सिंह ने इस दिन की प्रासंगिकता के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘करवा चौथ सभी शादीशुदा महिलाओं के लिये एक बेहद पावन दिन है और वह इस दिन को पूरे दिल से अपने पतियों को समर्पित करती हैं, जो मुझे एक निःस्वार्थ काम लगता है. करवा चैथ का मतलब है कार्तिक माह (अक्टूबर-नवंबर) की चतुर्थी के दिन मिट्टी से बने एक बर्तन, जिसे करवा कहा जाता है, में चंद्र देव को प्रसाद अर्पित करना. इस दिन महिलायें एकसाथ मिलकर व्रत रखती हैं और जश्न की तैयारी करती हैं. मेरी ओर से व्रत रखने वाली सभी महिलाओं को करवा चैथ की शुभकामनायें.‘‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें