23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 : पति रोहनप्रीत के साथ डांस करते हुए नेहा कक्कड़ की आंखों में आए आंसू! ये है वजह

Indian Idol 12, Indian Idol 12 Valentine Day Special episode : सोनी टीवी का रिएलिटी सिगिंग शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) का आगामी एपिसोड बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. इंडियन आइडल का एक पूरा एपिसोड प्यार के नाम करने का फैसला किया है. इस स्पेशल एपिसोड में रोहनप्रीत सिंह, श्वेता अग्रवाल, सोनिया कपूर, भारती और हर्ष गेस्ट बनकर आने वाले है. प्यार से भरे इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स रोमांटिक गाने गाते नजर आएंगे.

Indian Idol 12 : सोनी टीवी का रिएलिटी सिगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) का आगामी एपिसोड बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. इंडियन आइडल का एक पूरा एपिसोड प्यार के नाम करने का फैसला किया है. इस स्पेशल एपिसोड में रोहनप्रीत सिंह, श्वेता अग्रवाल, सोनिया कपूर, भारती और हर्ष गेस्ट बनकर आने वाले है. प्यार से भरे इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स रोमांटिक गाने गाते नजर आएंगे.

इस एपिसोड में कंटेस्टेंट मुलगी सायली और आशीष कुलकर्णी ने ‘जाना सुनो हम तुम पर मरते हैं’, ‘पहला पहला प्यार है’ और ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ जैसे गाने गाए. इस गाने को सुनने के बाद सारी सभी जोड़ियां भी मंच पर आ गईं. सबने ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ पर जबरदस्त डांस किया.

Undefined
Indian idol 12 : पति रोहनप्रीत के साथ डांस करते हुए नेहा कक्कड़ की आंखों में आए आंसू! ये है वजह 2

भारती अपने पति हर्ष के साथ डांस करते हुए इमोशनल हो जाती है और कहती है, “मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे पति के रूप में हर्ष मिले, क्योंकि जब से हम मिले हैं, तब से वो मेरा बड़ा सहारा बने हुए हैं.” वहीं, उनके रोमांटिक डांस के बाद नेहा कक्कड़ भी इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा, “रोहनप्रीत मेरी जिंदगी के सबसे खास शख्स बनकर आए. मैं रोहन के बिना नहीं रहना चाहती मैं चाहती हूं कि वो हमेशा मेरे साथ रहें.”

Also Read: Valentine Date पर दिखना है दिशा पाटनी जैसी हॉट? इस मौके पर ट्राय करें ये 7 आउटफिट्स

वहीं, पिछले एपिसोड में रोहनप्रीत, श्वेता अग्रवाल, सोनिया कपूर के साथ-साथ हर्ष और भारती के बीच मेदू वड़ा खाने का मुकाबला हुआ था. इसमें मेदू वड़ा को एक ऊंचाई पर लटकाया गया था और पति को अपनी पत्नी को गोद में उठाना था, ताकि वो मेदू वड़ा खा सकें.

Also Read: दीपिका पादुकोण ब्लैक आउटफिट में दिखीं बेहद स्टनिंग, मास्क की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

हाल ही में हिमेश रेशमिया ने पत्‍नी सोनिया कपूर के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्‍ट्रेस बोटल ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस स्‍पेशन एपिसोड में नेहा कक्‍कड़ ऑरेंज प्रिटेंड ड्रेस में नजर आईं. गेस्‍ट, कंटेस्‍टेंट्स के साथ शो के तीनों जज हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और नेहा कक्‍कड़ ने जमकर मस्‍ती की.

Also Read: सुमोना चक्रवर्ती, मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना? किस एक्ट्रेस का है रेड बिकिनी में हॉटेस्ट लुक? BOLD PHOTOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें