19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 12 का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को, बारह घंटे के एपिसोड में इन कंटेस्टेंट के बीच होगा मुकाबला

Indian Idol 12 Finale Episode : रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12 Finale) का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होगा. खास बात यह है कि ग्रैंड फिनाले का एपिसोड सोनी टीवी पर 12 घंटे (दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे) तक चलेगा.

Indian Idol 12 Finale Episode : रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12 Finale) का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होगा. खास बात यह है कि ग्रैंड फिनाले का एपिसोड सोनी टीवी पर 12 घंटे (दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे) तक चलेगा. चैनल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो के साथ ‘द ग्रेटेस्ट ग्रैंड फिनाले एवर’ की अनाउंसमेंट कर दी है. पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुखप्रिया, निहाल टैरो और सायली कांबले के बीच कड़ा मुकाबला होगा.

इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में निर्देशक नीरज शर्मा ने कहा, “अगर कोई महामारी नहीं होती, तो हम एक बड़े स्टेडियम में फिनाले की मेजबानी करते, और हमें विश्वास है कि यह एक बिक-आउट शो होता. इस सीज़न को बहुत पसंद किया गया है और इसके आखिरी एपिसोड को देखते हुए, हम कुछ खास करना चाहते थे और इस तरह दिमाग में 12 घंटे का एपिसोड का ख्याल आया.”

उन्होंने आगे कहा कि, “यह एक बहुत बड़ा काम है और इसलिए हम पहले से कुछ परफॉरमेंस की शूटिंग करेंगे. साथ ही, बहुत सारे सरप्राइज और गेस्ट अपीयरेंस होने वाले हैं जो एपिसोड को पूरी तरह से मनोरंजक बना देंगे. ” वहीं लेटेस्ट प्रोमो से साफ है कि शो के फिनाले एपिसोड में 5 कंटेस्टेंट पहुंचने वाले हैं. अब 6 कंटेस्टेंट में से कौन बाहर होगा यह तो आनेवाले एपिसोड में पता चलेगा.

Also Read: Exclusive : लोगों को अश्लील लग रहा है तो कहना नहीं देखना बन्द करें- नेहा भसीन

बॉलीवुडलाईफ ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ”सायली कांबले शो से बाहर हो जायेंगी. इसके बाद फिनाले की रेस में पवनदीप, अरुणिता, दानिश, निहाल और शनमुखप्रिया टॉप 5 कंटेस्टेंट होंगे. हालांकि फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि इन कंटस्टेंट में से कौन विनर होगा.

गौरतलब है कि, इंडियन आइडल 12 को हिमेश रेशमिया, अनु मलिक और सोनू कक्कड़ जज कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ की जगह शो में सोनू कक्कड़ नजर आती हैं. वहीं विशाल ददलानी को अनु मलिक ने रिप्लेस किया है. शो को आदित्य नारायण इसे होस्ट कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें