23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gauhar Khan Wedding Card Viral, देखें कोरेंटाइन ड्राइव, पार्किंग गैराज से लेकर टैक्स्ट मैसेज और वीडियो कॉल तक कैसे हुआ था Zaid से प्यार का इजहार

Gauhar Khan Wedding Card, Gauhar Khan And Zaid Darbar, Marriage Date, Venue, Bridal Photoshoot, Bold Pics, Images, Viral Videos: बिग बॉस 7 (Big Boss) की विजेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) की शादी क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को होने वाली है. वे अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने वाली है. जो संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं. ऐसे में उनका एनिमेटेड वेडिंग कार्ड काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उनके कोरेंटाइन ड्राइव, पार्किंग गैराज, टैक्स्ट मैसेज, वीडियो कॉल के जरिए प्यार का इजहार साफ-साफ देखा जा सकता है.

Gauhar Khan Wedding Card, Gauhar Khan And Zaid Darbar, Marriage Date, Venue, Bridal Photoshoot, Bold Pics, Images, Viral Videos: बिग बॉस 7 (Big Boss) की विजेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) की शादी क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को होने वाली है. वे अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने वाली है. जो संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे हैं. ऐसे में उनका एनिमेटेड वेडिंग कार्ड काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उनके कोरेंटाइन ड्राइव, पार्किंग गैराज, टैक्स्ट मैसेज, वीडियो कॉल के जरिए प्यार का इजहार साफ-साफ देखा जा सकता है.

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान की होने वाली है शादी

  • एक्ट्रेस की वेडिंग कार्ड हो रही वायरल हो रहा है

  • क्रिसमस डे के दिन अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग बंधेंगी शादी के बंधन में

  • इंस्टाग्राम पर शेयर किया है डिजिटल वेडिंग कार्ड, कैप्शन में लिखा, Jab We Met #GAZAbKaHaiDin

  • लॉकडाउन लव स्टोरी दिख रही एनिमेटेड अंदाज में

  • कोरेंटाइन ड्राइव, पार्किंग गैराज, टैक्स्ट मैसेज, वीडियो कॉल के जरिए प्यार का हुआ था इजहार

  • पिक्सी डस्ट डिजाइन ने बनाया है यह डिजिटल कार्ड

  • निकाह पर पहन सकती हैं मनीष मल्होत्रा के डिजाइन्ड ड्रेस

  • बॉयफ्रेंड जैद दरबार म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के हैं बेटे

  • एक्टर, डांसर और कंटेंट क्रिएटर के तौर पर बनायी है अपनी पहचान

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें