10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS : पति जैद संग मॉस्‍को में हनीमून इंज्‍वॉय कर रही हैं गौहर खान, सामने आईं रोमांटिक तसवीरें

gauahar khan shares romantic honeymoon photos with zaid darbar from moscow pics viral bud : एक्‍ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) और उनके पति ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) शादी के छह महीने बाद फाइनली अपने हनीमून पर रवाना हो गए हैं. वे इस समय मास्को में एक रोमांटिक हनीमून को इंज्‍वॉय कर रहे हैं.

एक्‍ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) और उनके पति ज़ैद दरबार (Zaid Darbar) शादी के छह महीने बाद फाइनली अपने हनीमून पर रवाना हो गए हैं. वे इस समय मास्को में एक रोमांटिक हनीमून को इंज्‍वॉय कर रहे हैं. गौहर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कई रोमांटिक तसवीरें शेयर की है जिसमें वो जैद को लिप किस करती नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्‍ट्री कमाल लग रही है. इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्‍हें बेस्‍ट कपल बता रहे हैं.

गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर ज़ैद दरबार के साथ तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है. गौहर खान ने जींस के साथ येलो कलर का टैंक टॉप पहना है और स्लिंग बैग कैरी किया हुआ है. ओपन हेयरस्टाइल में एक्‍ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं जैद़ ने ब्राउन कलर की फुल स्‍लीव्‍स वाला जम्पर और मैचिंग जॉगर्स पहना है. पहली तस्वीर में दोनों एकदूसरे को लिप किस करते नजर आ रहे हैं. वे सेंट बासिल गिरिजाघर के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं.

इन तसवीरों को शेयर करते हुए गौहर खान ने कैप्‍शन में लिखा, लव इन मॉस्‍को. इन तसवीरों पर खुद जैद दरबार ने कमेंट किया, आई लव यू माई गउ. उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी बहुत क्‍यूट है. एक और यूजर ने लिखा, मैं अभी मॉस्‍को में हूं क्‍या आपसे मिल सकता हूं. इन तसवीरों पर फैंस दिल और आग वाला इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

दिसंबर 2020 में हुई थी गौहर और जैद की शादी

गौहर खान और जैद दरबार की शादी 25 दिसंबर, 2020 में हुई थी. मीडिया ने इस शादी को खूब कवर किया था. मेहंदी से लेकर निकाह तक की हर रस्म में दूल्हा दुल्हन का लुक मीडिया में छाया रहा था. म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) के बेटे जैद दरबार और गौहर खान ने लंबे समय तक एकदूसरे को डेट किया था. इसके बाद दोनों ने हमेशा के लिए एकदूजे का होने का फैसला किया.

Also Read: ‘दुखभरी कहानियों को बेचकर चलाया जा रहा है KBC’, शो पर लग रहे आरोपों पर प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्‍पी

बिग बॉस सीजन 14 में तूफानी सीनियर के रुप में नजर आईं थीं गौहर

गौहर बिग बॉस सीजन के कारण चर्चा में आईं थीं. बिग बॉस 7 का खिताब अपने नाम करने के बाद वो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) का भी हिस्सा रही थीं. उन्हें घर में बतौर सीनियर लाया गया था लेकिन कुछ हफ्ते के बाद वह घर से बाहर हो गई थीं. उन्‍होंने सिद्धार्थ शुक्‍ला और हिना खान के साथ शो में इंट्री की थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel