17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगी चीजों के शौकीन हैं ऋतिक रोशन, सुजैन संग तलाक के बाद सबा आजाद के साथ करेंगे सीक्रेट वेडिंग

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. अब खबर है कि विक्रम वेधा एक्टर जल्द ही सबा आजाद संग दूसरी शादी कर सकते हैं. एक्टर बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं.

Undefined
महंगी चीजों के शौकीन हैं ऋतिक रोशन, सुजैन संग तलाक के बाद सबा आजाद के साथ करेंगे सीक्रेट वेडिंग 6

ऋतिक रोशन अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में जी रहे हैं, जहां उनके पास कई ब्लॉकबस्टर फिल्में है, लग्जरी लाइफस्टाइल है और साथ में सबा आजाद जैसी कैरिंग गर्लफ्रेंड. सबा विक्रम वेधा एक्टर संग स्पेशल बॉन्डिंग्स शेयर करती हैं.

Undefined
महंगी चीजों के शौकीन हैं ऋतिक रोशन, सुजैन संग तलाक के बाद सबा आजाद के साथ करेंगे सीक्रेट वेडिंग 7

खबरों की मानें तो एक्टर सीक्रेट तरीके से सबा संग शादी करेंगे. उनके परिवार वाले भी इससे काफी खुश हैं. बता दें कि ऋतिक ने सुजैन से साल 2013 में तलाक ले लिया था. ऋतिक रोशन प्रत्येक फिल्म के लिए 65 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति $370 मिलियन यानी लगभग 2745 करोड़ रुपये के करीब है.

Undefined
महंगी चीजों के शौकीन हैं ऋतिक रोशन, सुजैन संग तलाक के बाद सबा आजाद के साथ करेंगे सीक्रेट वेडिंग 8

विक्रम वेधा अभिनेता का मुंबई के जुहू में एक सेंटोरिनी-थीम वाला आलीशान घर है. एक्टर उन कुछ मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके पास मुंबई के पॉश इलाके जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर दो अपार्टमेंट हैं. उनमें से एक पेंटहाउस है, जो 38,000 वर्ग फुट में फैला है.

Undefined
महंगी चीजों के शौकीन हैं ऋतिक रोशन, सुजैन संग तलाक के बाद सबा आजाद के साथ करेंगे सीक्रेट वेडिंग 9

ऋतिक रोशन को महंगी घड़ियों का काफी शौक है. वह रोलेक्स सबमरीनर डेट के मालिक हैं, जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपये है. इसके अलावा कार्टियर, राडो, जैगर-लेकोल्ट्रे और बहुत कुछ शामिल है.

Undefined
महंगी चीजों के शौकीन हैं ऋतिक रोशन, सुजैन संग तलाक के बाद सबा आजाद के साथ करेंगे सीक्रेट वेडिंग 10

ऋतिक रोशन ने साल 2000 में कहो ना … प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने फिजा, कभी खुशी कभी गम … जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया. कोई… मिल गया, धूम 2, जोधा अकबर, जिंदगी ना मिलेंगे दोबारा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें