14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लगाए दिव्या भटनागर के पति पर गंभीर आरोप, बोलीं- उसे बेल्ट से मारता था गगन… VIDEO

Devoleena Bhattacharjee Video : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अभिनेत्री दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) की मौत के बाद उनकी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने शॉकिंग खुलासे किए थे. देवोलीना ने वीडियो पोस्ट कर दिव्या के पति गगन गबरू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. देवोलीना ने बताया था कि दिव्या का पति उसके साथ मारपीट करता था. देवोलिना ने कहा कि था 'गगन गबरू और उसकी मां अब जेल में ही सड़ेंगे. मैं उसे एक्सपोज भी कर दूंगी. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तसवीरें और एक वीडियो पोस्ट कर चौंकाने वाली बातें बताई है.

Devoleena Bhattacharjee Video : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) की मौत के बाद उनकी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने शॉकिंग खुलासे किए थे. देवोलीना ने वीडियो पोस्ट कर दिव्या के पति गगन गबरू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. देवोलीना ने बताया था कि दिव्या का पति उसके साथ मारपीट करता था. देवोलिना ने कहा कि था ‘गगन गबरू और उसकी मां अब जेल में ही सड़ेंगे. मैं उसे एक्सपोज भी कर दूंगी.’ अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तसवीरें और एक वीडियो पोस्ट कर चौंकाने वाली बातें बताई है.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि गगन गबरू के साथ वो कैसा बर्ताव करता था. उन्होंने कहा कि उनके पास दिव्या के चैट्स है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो उसके साथ कैसे बिहेव करता था. उनके पास सबूत है चैट्स के रूप में. ये भी कहा कि तेरा दोस्त तेरे खिलाफ है. उन्होंने कहा कि तूने फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए दिव्या का इस्तेमाल किया. ये भी बताया कि वो दिव्या को खूब मारता था. शादी के बाद बेल्ट से मारता था. शादी के तीन दिन बाद ही उसने सिर उसका फोड़ दिया था.

उन्होंने वीडियो में बताया कि, गगन दिव्या को डराता- धमकाता था. कहता था कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वो उसके भाई को मार देगा. उसने ये भी कहा कि उसके पास गन है. देवो ने गगन से कहा कि दिव्या उनके नाम एनसी करवा कर गई हैं और अगर वो खुद को निर्दोष समझते हैं तो पुलिस स्टेशन में आकर बात करें.

Also Read: VIDEO : दिव्या भटनागर के निधन के बाद उसके पति के बारे में देवोलिना भट्टाचार्जी ने किया शॉकिंग खुलासा, बोलीं- अब तू जेल में ही सड़ेगा

इसके अलावा देवो ने दिव्या के घाव की एक तस्वीर के साथ-साथ उनके पड़ोसियों द्वारा किए खुलासे और फैंस के साथ की गई चैट के का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें सभी दिव्या के साथ गगन द्वारा घरेलू हिंसा किए जाने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. एक चैट में दिव्या ये भी कहती दिख रही हैं कि गगन के कई अफेयर्स भी थे और वो उन्हें ओपेन मैरिज के लिए जबरदस्ती भी कर रहे थे. साथ ही ये भी कहती नजर आई थी कि उसने उसके सार गहने ले लिए थे. वो ये भी कहती दिखी कि उसने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी.

https://www.instagram.com/p/CInyY6uB7Gz/

इसके पहले देवो ने एक और वीडियो पोस्ट कर बताया था कि, गगन पर शिमला में केस दर्ज है और वो दिव्या के साथ करवा चौथ वाले दिन भी मार-पीट किया था. उन्होंने कहा कि गगन शोषण के आरोप में 6 महीने जेल में रहकर आया है और फिर उसे बेल मिलने के बाद वो बाहर आया था. इस वीडियो में देवोलिना ने गगन की इस बात पर फटकार लगाई कि वो दिव्या के परिवार पर आरोप लगा रहे हैं कि वो उनका नाम पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें