10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Crime S2 Trailer: सीरियल किलर की तलाश में निकली शेफाली शाह, सस्पेंस से भरा है ट्रेलर

दिल्ली क्राइम का दूसरा सीजन जल्द ही आप देख सकते है. आज इसके दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी बनकर दिल्ली से क्राइम हटाने की पूरी कोशिश करती दिख रही है. ट्रेलर काफी जबरदस्त है.

Delhi Crime season 2 Trailer: क्राइम थ्रिलर दिल्ली क्राइम के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज हो गया है. शेफाली शाह एक बार फिर से डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में नजर आई. टीजर देखने से पता चल रहा है कि वर्तिका अपनी टीम के साथ एक सीरियल किलर की खोज में है. दमदार डायलॉग, शानदार एक्टिंग इस बार भी सीरीज में देखने मिलने वाला है. एक सीन में शेफाली अपने सहयोगी से कहती है कि अपराध क्यों नहीं रुकते और वो कहां गलत हो रहे है. इसके जवाब में वो कहता है, मैडम ये सब सोचने का समय ही कहां मिलता है. जब तक सोचते है, दूसरा क्राइम हो जाता है. इसमें रसिका दुग्गल और गोपाल दत्त, राजेश तैलंग अहम किरदार में है. दिल्ली क्राइम सीजन 2 का प्रीमियर 26 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर होगा.

Delhi Crime season 2 Trailer: The teaser of the second season of the crime thriller Delhi Crime has been released. Shefali Shah once again appeared in the role of DCP Vartika Chaturvedi. Seeing the teaser, it is known that Vartika along with her team is in search of a serial killer. Strong dialogue, great acting is going to be seen in the series this time too. In one scene, Shefali tells her colleague why crimes don’t stop and where they are going wrong. In response to this, he says, Madam, where do you get the time to think about all this. As long as you think, another crime happens. It stars Rasika Duggal and Gopal Dutt, Rajesh Tailang in important roles. Delhi Crime Season 2 will premiere on Netflix from August 26.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें