13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ फेम अभिनेत्री ने पति से लिया तलाक, अब कही ये बात

Simran Khanna Divorce : टीवी सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अभिनेत्री सिमरन खन्ना (Simran Khanna) अपनी पर्सनल लाईफ की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. खबरें हैं कि अभिनत्री का पति भरत दुदानी (Bharat Dudani) से तलाक हो गया है.

टीवी सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री सिमरन खन्ना (Simran Khanna) अपनी पर्सनल लाईफ की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. खबरें हैं कि अभिनत्री का पति भरत दुदानी (Bharat Dudani) से तलाक हो गया है. सिमरन अभिनेत्री चाहत खन्ना की बहन हैं. पिछले कुछ दिनों से सिमरन और उनके पति के बीच अलगाव की खबरें आ रही थीं जिसके बाद अब अभिनेत्री ने खुद इस बात को कंफर्म किया है.

स्पॉटब्वॉय के मुताबिक,’ जब इस बारे में पूछने के लिए सिमरन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हां उनका और भरत का तलाक हो गया है. अभिनेत्री ने यह भी साफ किया कि दोनों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है. सिमरन और भरत का एक बेटा विनीत है. बेटे की कस्टडी भरत के पास है.

जब सिमरन से पूछा गया कि, बेटे विनीत की कस्टडी के किसके पास है तो उन्होंने बताया कि भरत के पास विनीत की कस्टडी है. उन्‍होंने कहा,’ मैं अक्‍सर भरत से मिलने जाती हूं. मैं कभी भी विनीत से मिल सकती हूं. भले ही भरत और मेरा तलाक हो गया है लेकिन मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है.’

Also Read: अब Mika Singh को डेट करने की खबरों पर Chahatt Khanna बोली- ये सिर्फ प्रमोशन के लिए है

बता दें कि, सिमरन चर्चित सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गायत्री गोयंका उर्फ गायू का किरदार निभाती है. उनके किरदार को बेहद पसंद किया जाता है. अब वे इसी नाम से पहचानी जाती हैं. इसके अलावा उन्‍होंने ‘परमावतार श्री कृष्णा’, ‘कृष्णाबेन खाखरावाला’ और ‘उड़ान: सपनों की’ जैसे कई सीरीयलों में काम किया है.

गौरतलब है कि लगभग दो साल पहले सिमरन की बहन चाहत खन्ना भी अपने पति फरहान मिर्जा से अलग हो चुकी हैं. उन्‍होंने पति पर यौन और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था. चाहत अपनी दोनों बेटियों के साथ अलग ही रहती हैं. चाहत की यह दूसरी शादी थी.

हाल ही में एक इंटरव्यू में चाहत खन्‍ना ने गायक मिका सिंह के साथ डेटिंग की अफवाह पर चुप्‍पी तोड़ी है. दरअसल सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तसवीरें सामने आई थी जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं और साथ में एक संगीत वीडियो पर काम कर रहे हैं. वे डेटिंग नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें