14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान ने बताया कब करेंगे शादी, जानें भाईजान ने क्यों कहा- ‘मेरी लव स्टोरी मेरे साथ कब्र में जाएंगी…

सलमान खान ने एक इंटकव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. सलमान ने स्वीकार किया कि उनकी सारी गर्लफ्रेंड अच्छी थी, फॉल्ट उनमें ही है. साथ ही उन्होंने शादी के सवाल पर भी जवाब दिया.

सलमान खान अपनी फिल्मों के अलावा अपने लव अफेयर्स की वजह से लाइमलाइट में रहते है. सलमान ने अभी तक शादी नहीं की औऱ हर कोई जानना चाहते है कि भाईजान सेटल कब होंगे. हालांकि एक्टर कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके है और उनकी लवस्टोरी हर किसी को मालूम है. इस बीच एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो शादी कब करेंगे. साथ ही सलमान ने स्वीकार किया कि उनकी सारी गर्लफ्रेंड अच्छी थी, फॉल्ट उनमें ही है.

सलमान खान बोले- गलती मुझ में ही है…

सलमान खान ने शो आप की अदालत में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. एक्टर ने कहा, गलती मुझ में ही है. क्योंकि जब एक जाती है तो फॉल्ट उनमें था. दूसरी जाती है तो फॉल्ट उनमें ही है, तीसरी जाती है तो उन्हीं में है. चौथी में थोड़ा शक आता है, कि फॉल्ट उनमें है या मुझ में. पांचवी में भी..60-40 का. उससे ज्यादा जब जाने लगती है तब वो कंफर्म कर जाती है कि फॉल्ट मेरा ही था. मेरा ही था. तो इसमें किसी का दोष नहीं है. मेरा ही दोष है. शायद ही डर हो कि मैं उनको वो जिंदगी, वो सुख ना दे पाउं जो कि उनके दिमाग में है. मुझे लगता है सभी अपनी-अपनी जगह बहुत खुश है.

सलमान खान कब करेंगे शादी

सलमान खान से उनकी शादी को लेकर पूछा गया कि वो कब शादी करेंगे. इसपर एक्टर ने कहा, “जब ऊपर वाला चाहेगा. शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है. पहले मामले में शादी नहीं हुई. जब मैंने हां कहा, तो किसी ने कहा नहीं. जब किसी ने हां कहा, तो मैंने कहा नहीं. अब दोनों तरफ से ‘नहीं’ है. दोनों पक्षों के ‘हां’ कहने पर शादी हो जाएगा. अभी भी समय है. मैं 57 साल का हूं. मैं चाहता हूं कि इस बार यह पहला और आखिरी हो. मतलब एक बीवी होनी चाहिए.” शो में सलमान खान से पूछा गया कि क्या वो अपने ऑटोबायोग्राफी में अपनी सभी प्रेम कहानियों का डिटेल्स के बारे शेयर करेंगे. इसपर एक्टर ने हंसते हुए जवाब दिया, मेरी लव स्टोरीज मेरे साथ साथ कब्र में जाएंगी.

Also Read: ‘इतनी बंदूकें मेरे चारों ओर होती…’, जान से मारने की धमकी पर सलमान खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें