24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raid 2 Box Office Collection Day 36: अजय देवगन की फिल्म 36वें दिन फ्लॉप हुई या हिट, जानें अब तक कितना किया कलेक्शन

Raid 2 Box Office Collection Day 36: अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' ने सिनेमाघरों में एक महीने से ज्यादा का समय बिता लिया है. फिल्म अभी भी धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. हालांकि हाउसफुल 5 के रिलीज होने से फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा. आइए 36वें दिन का कलेक्शन जानिए.

Raid 2 Box Office Collection Day 36: सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म रेड 2 को एक महीने से ज्यादा हो गया है. फिल्म 1 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में अजय ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीता और शानदार कहानी के दम पर रेड 2 सुपरहिट साबित हुई. फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और जमकर नोट छापे. मूवी की कमाई अब थम गई है. चलिए 36वें दिन के आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

जानें 36वें दिन रेड 2 की कमाई

sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, रेड 2 ने 36वें दिन 0.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. टोटल कमाई मूवी ने 170.40 करोड़ रुपये का कर लिया है. हालांकि रेड 2 ने भूल चुक माफ, केसरी वीर, केसरी चैप्टर 2, द भूतनी को कड़ी टक्कर दी. जहां केसरी वीर और द भूतनी तो रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से नीचे गिर गई. आज 6 जून को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 रिलीज हुई है और दर्शक इसे अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं. ऐसे में रेड 2 की कमाई में अब इजाफा होने के बहुत कम चांस है.

रेड 2 का टोटल कलेक्शन देखें

  • Raid 2 Collection Week 1: 95.75 करोड़
  • Raid 2 Collection Week 2: 40.6 करोड़
  • Raid 2 Collection Week 3: 20.5 करोड़
  • Raid 2 Collection Day 23: 1 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Collection Day 24: 1.85 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Collection Day 25: 2.4 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Collection Day 26: 0.75 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Collection Day 27: 0.85 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Collection Day 28: 0.7 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Collection Day 30: 0.6 करोड़ रुपये
  • Raid 2 Collection Day 31: 1.15 करोड़
  • Raid 2 Collection Day 32: 1.61 करोड़
  • Raid 2 Collection Day 33: 0.55 करोड़
  • Raid 2 Collection Day 34: 0.42 करोड़
  • Raid 2 Collection Day 35: 0.5 करोड़
  • Raid 2 Collection Day 36: 0.45 करोड़

रेड 2 का टोटल कलेक्शन- 170.40 करोड़

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel