मुंबई:मशहूर अभिनेता अनिल कपूर अपने टीवी शो ’24’ के दूसरे सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने नकार दिया. उनकी पहली प्राथमिकता उनकी टीवी शो ’24’ का दूसरा सीजन है.
कार्यक्रम की दूसरी श्रंखला की योजनाओं की पुष्टि करते हुए कहा कि मेरी पूरी टीम प्री-प्रोडक्शन में है. केवल मेरी अपनी तारीखों पर काम बाकी है. उन्होंने बताया कि मेरे पास फिल्मों के कई ऑफर हैं. लेकिन मैंने अभी उनके लिए हां नहीं कहा है. मुझे ’24’ के दूसरे सीजन की तारीखों पर काम करने की जरूरत है. एक फिल्म अभिनेता के तौर पर मैं सब कुछ देख और कर चुका हूं. टेलीविजन मेरे लिए नया माध्यम है और यह बहुत रोमांचक है.