।।उर्मिला कोरी।।
फिल्म : बेवकूफियां
कलाकार : सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, ऋषि कपूर
निर्देशक : नुपूर अस्थाना
रेटिंग : 1.5 स्टार
सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना दोनों ही अपनी पिछली फिल्मों से खुद को साबित कर चुके हैं और दर्शकों ने उन्हें बेहद पसंद भी किया है. लेकिन फिल्म बेवकूफियां में उन्होंने खुद को साबित करने के लिए, या कहानी में कुछ भी ताजगी देने की कोई भी कोशिशें नहीं की हैं. यह दोनों कलाकारों की ही अब तक की कमजोर फिल्मों में से एक हैं. फिल्म की कहानी रिसेशन से शुरू होती है. मंदी की वजह से नायक की नौकरी चली जाती है. लेकिन नायक और नायिका दोनों को ही मौज मस्ती की लत है. सो, वे बड़ी बड़ी बातें करते हैं. लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों में दूरियां आने लगती हैं.
फिल्म में नायिका का पिता पहले अति शकीमिजाज होता है. लेकिन धीरे धीरे उसे यह बात समझ आ जाती है कि लड़का चरित्र से बेहद अच्छा है और वह शादी के लिए हां कह देता है. लेकिन अब नायक और नायिका को शादी नहीं करनीं. फिल्म की कहानी बेहद कमजोर हैं और किसी भी एक थ्रेड या सोच पर फोकस नहीं करती. एक साथ कई चीजें दिखाने की कोशिश की गयी है. लेकिन सभी कलाकार और प्रभावशाली किरदार इसे निभा पाने में कमजोर हैं. आदित्य चोपड़ा जैसे निर्माता ने फिल्म को क्या रूप देने की कोशिश की है और नुपूर अस्थाना ने क्या समझाने की कोशिश की है. यह समझ पाना दर्शकों के लिए मुश्किल होगा. ऋषि कपूर जैसे प्रभावशाली अभिनेता भी फिल्म में अत्यधिक अभिनय की समस्या से ग्रस्त नजर आये हैं.यह एक सपाट फिल्म है.