अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म ‘एक था टाइगर’ के 5 साल बाद फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आनेवाली है. फिल्म की शूटिंग इनदिनों ऑस्ट्रिया में चल रही है. सलमान और कैटरीना के फैंस के लिए खुशखबरी है कि दोनों स्टार्स सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री की फिल्म में नजर आ सकते हैं. अब सवाल यह है कि इस फिल्म की शूटिंग क्या 2017 के मिड में होगी?
अगर यह बात सच होती है तो यह वाकई सलमान-कैटरीना के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होगी. सलमान और अतुल फिल्म ‘वीरगति’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में कोस्टार्स रह चुके हैं. इसके अलावा ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ और ‘हैलो’ में एक्टर-डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. इसके अलावा फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में वे एक्टर-प्रोड्यूसर के रूप में नजर आ चुके हैं.
सलमान, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. फिल्म के दमदार एक्शन सीन्स ऑस्ट्रिया के बर्फीली वादियों में फिल्माये गये हैं. जिसकी हल्की सी झलक अली अब्बास जफर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. बताया जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में भेडियों के साथ खतरनाक स्टंट करते नजर आयेंगे. दरअसल मेकर्स इस फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड टच देना चाहते हैं.
फिल्म में सलमान का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा. सूत्रों के अनुसार मेकर्स ने इस फिल्म में एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ करने के लिए डार्क नाइट के एक्शन डायरेक्टर टॉम स्रूथर्स को चुना है.