लॉस एंजिलिस: फिल्म किवंदती डेबी रेनॉल्ड्स का निधन हो गया. मंगलवार को ही उनकी बेटी एवं ‘स्टार वॉर्स’ की अभिनेत्री एवं पटकथा लेखिका कैरी फिशर का निधन हो गया था. चार दिन पहले लंदन से लॉस एंजिलिस आते समय उन्हें विमान में दिल का दौरा पड़ा था.
‘वेराएटी’ की रिपोर्ट के अनुसार रेनॉल्ड्स को चिकित्सीय आपात स्थिति के चलते लॉस एंजिलिस के ‘सेडार्स-सीनोई मेडिकल सेन्टर’ में भर्ती करवाया गया था जहां उनका बुधवार को निधन हो गया.
मां डेबी रेनॉल्ड्स (84) अपने बेवर्ली हिल्स स्थित घर पर बेहोश हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. डेबी के बेटे टोड फिशर ने कल ‘वेराएटी’ को कहा था कि ‘वह कैरी के साथ रहना चाहती थी.’ वर्ष 1932 में मैरी फ्रांसेस रेनॉल्ड्स के रुप में जन्मी डेबी का यह नाम (डेबी) 16 साल की उम्र में वार्नर ब्रोज ने उन्हें साइन करने के साथ ही दे दिया था.
‘सिंगिन इन द रेन’ (वर्ष 1952) में काम करने और पॉप कलाकार एडी फिशर से शादी करने के बाद थोडे ही समय में डेबी अमेरिका में बेहद लोकप्रिय हो गई थी. फिशर ने रेनॉल्ड्स को वर्ष 1958 में एलिजाबेथ टेलर के लिए छोड दिया था जिससे उनके दो बच्चे थे.
तलाक और सार्वजनिक जीवन में उथल-पुथल पैदा हो गई जिसे कैरी ने बाद में 21वीं सदी के एशटन-पिट-जोली मामले से इसकी तुलना की. वर्ष 1959 दो मई को जिस समय रेनॉल्ड्स और फिशर का तलाक हुआ उस समय कैरी केवल दो साल की थी. टेलर और फिशर की शादी चार साल भी नहीं चल पाई और 1964 में वे दोनों भी अलग हो गए. एलिजाबेथ की ‘केलापात्रा’ (1963) के सेट पर रिचर्ड बर्टन से नजदीकियां उनके तलाक का कारण बनीं.
‘डेडलाइन’ की खबर के मुताबिक, वर्ष 2008 में अपनी आत्मकथा ‘विशफुल ड्रिंकिंग’ में भी कैरी ने अपने माता-पिता के अलगाव का जिक्र किया था. अभिनेत्री को अपने जीवन का पहला और एकमात्र ऑस्कर नामंकन 1964 में ‘द अनसिंकेबल मोली ब्राउन’ के लिए मिला था. रेनॉल्ड्स का एक बेटा टोड है.