मुंबई : हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता दिलीप कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनके साथ अस्पताल में उनका पूरा परिवार मौजूद है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे लगातार पैरों में सूजन और दर्द की शिकायत कर रहे थे.
आपको बता दें कि इससे पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने जानकारी दी कि वैसे भी उन्हें अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए हमें लेकर जाना ही था. लेकिन पैरों में सूजन की वजह से उन्हें जल्द ही अस्पताल में भर्ती करवाने की जरूरत पड़ी.
बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार को सर्दी और खांसी की भी शिकायत है. फिलहाल वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पहले से उनकी सेहत बेहतर है.
सायरा बानो ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दिलीप कुमार जल्दी से ठीक हो जाएंगे और उनको 11 दिसंबर से पहले हम घर ले जा सकेंगे.
यहां उल्लेख कर दें कि दिलीप कुमार का 11 दिसंबर को जन्मदिन है.