दिवाली के मौके पर जहां एक ओर बॉलीवुड सितारे बी-टाउन की दीवाली पार्टी में नजर आये, वहीं अभिनेता सलमान खान ने पूरी फैमिली संग गोवा में समय बिताया. सलमान ने पिता सलीम खान, बहन अर्पिता खान, बहनोई आयुष शर्मा, भांजे आहिल, भाई सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री के साथ गोवा में दिवाली मनाई.
आयुष ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पूरी फैमिली की तस्वीरें शेयर की है जिसमें पूरा परिवार इंज्वॉय करता नजर आ रहा है. सलमान भी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आये. उन्होंने खुद पार्टी की एक तसवीर शेयर की है.
https://www.instagram.com/p/BMMIg5EBqlJ/
https://www.instagram.com/p/BMLZ_CihYYB/
Dj Willy in the house! @aaysharma @NirvanKhan15 @atulreellife @soorajpancholi9 pic.twitter.com/URSo5EFmM2
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 30, 2016
सलमान की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे अपनी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग को लेकर खास व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग की शुरुआत लद्दाख से हुई थी. इसके बाद मनाली की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. फिलहाल काम से ब्रेक लेकर वे दिवाली वेकेशन का इंज्वॉय कर रहे हैं.