22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंध उत्सव में पहुंचीं शबाना आजमी

कराची : पाकिस्तान और भारत के बीच संयुक्त फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए आमंत्रित की गईं जानी मानी भारतीय अभिनेत्री शबाना आजमी सिंध उत्सव में भाग लेने के लिए यहां पहुंची हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने 63 वर्षीय अभिनेत्री को उत्सव में भाग लेने के लिए विशेष रुप से […]

कराची : पाकिस्तान और भारत के बीच संयुक्त फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए आमंत्रित की गईं जानी मानी भारतीय अभिनेत्री शबाना आजमी सिंध उत्सव में भाग लेने के लिए यहां पहुंची हैं.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने 63 वर्षीय अभिनेत्री को उत्सव में भाग लेने के लिए विशेष रुप से आमंत्रित किया है.शबाना ने कहा, ‘‘ मैं कराची में फिर से आकर खुश हूं क्योंकि पाकिस्तान आने में हमेशा अच्छा अनुभव रहता है. दोनों देशों के लोगों के बीच कई बातें समान हैं. हमें एक दूसरे के बारे में कई चीजें पसंद हैं और कला एवं संस्कृति के नजरिए से भी हमारे बीच काफी बातें समान हैं.’’

उन्होंने कहा कि यदि उन्हें किसी पाकिस्तानी फिल्म में अभिनय करने का प्रस्ताव मिलता है तो वह उस पर गंभीरता से विचार करेंगी क्योंकि यदि पटकथा और विषय मजबूत है तो एक पेशेवर अभिनेता के तौर पर वह कहीं भी काम करने के लिए तैयार हैं.शबाना इस समापन समारोह के अलावा उत्सव के कई अन्य अहम समारोहों में भी भाग लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें