बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आने वाली फिल्म हाईवे में दिखाई देने वाली हैं. हाईवे में आलिया एकदम ग्लैमर विहीन भूमिका में नजर आने वाली हैं. आलिया का मानना है कि अभिनेत्रियों को ग्लैमरस रोल के स्थान पर ग्लैमर विहीन रोल के लिए अधिक तारीफ मिलती है.
अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में उन्होंने ग्लैमरस भूमिका निभाई थी. आलिया ने कहा कि स्टूडैंट ऑफ द ईयर की भूमिका भी मेरे लिए काफी कठिन थी. बेशक हाईव एक अलग तरह की फिल्म है लेकिन मेरी पहली फिल्म स्टूडैंट ऑफ द ईयर के वक्त मैं काफी छोटी थी और मुझे भूमिका को सही ढंग से पर्दे पर उतारने के लिए तैयारी करनी पड़ी. उस वक्त तक मुझे मेकअप के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं थी.