शादी के साइड इफेक्ट्स इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फरहान को दरअसल एक अफसोस है कि वे शादी के साइड इफेक्ट्स के लिए कोई गीत नहीं गा पाये. इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि वे कितने बेहतरीन गायक हैं. इसके पहले फरहान ने अपनी पिछली तीन फिल्मों – रॉक-ऑन, जिन्दगी न मिलेगी दोबारा और भाग मिल्खा भाग में गाना गया है.
उनकी इच्छा थी कि वे इस फिल्म के लिए भी कोई गाना रिकॉर्ड कर पायें लेकिन वक्त की पाबंदी की वजह से यह संभव नहीं हो पाया. फिल्म का संगीत भी काफी लोकप्रिय हो चुका है. फरहान को इस नये रूप में देखने के लिए उनके प्रशंसक बेहद उत्सुक हैं. फिल्म में विद्या बालन-फरहान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. ये फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है.