बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने आखिरकार इस बात का फैसला कर लिया है कि उनकी बेटी का नाम क्या होगा. मीरा ने 26 अगस्त को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. वहीं शाहिद ने फिलहाल सार्वजनिक तौर पर बेटी के नाम का ऐलान नहीं किया है.
पिछले दिनों खबरें थीं कि शाहिद और उनके पिता पंकज कपूर राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मुखिया बाबा गुरिंदर सिंह के फॉलोअर है. कहा जा रहा था कि बाबा गुरिंदर ही शाहिद-मीरा की बेटी का नामकरण करेंगे. इसी महीने की शुरुआत में ही शाहिद और मीरा पंकज कपूर के साथ चंडीगढ़ गये थे.
लेकिन वहां से आने के बाद शाहिद ने कोई खुलासा नहीं किया था. लेकिन फिल्मफेयर मैगजीन की खबर के अनुसार शाहिद और मीरा ने अपनी बेटी का नाम ‘मीशा’ रखा है जो दोनों के नाम का मिश्रण है. यह नाम मीरा के पहले दो अक्षर ‘Mi’ और शाहिद के नाम के अक्षर ‘Sha’ से मिलकर बना है. दोनों जल्द ही इस नाम की घोषणा कर सकते हैं.
वहीं शाहिद इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चर्चा में हैं. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में वे दीपिका पादुकोण के पति का किरदार निभा सकते हैं. खबरें तो ऐसी भी आ रही है कि उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी है. खैर शाहिद ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.