लखनऊः राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अपने पति महानायक अमिताभ बच्चन के जीवन से संबंधित कई खुलासे किये है. उन्होंने बताया है कि अमिताभ बोफोर्स के पूरे मामले से इतने दुखी थे कि उनकी आंखों में आंसू आ गये थे. अमिताभ के आंखों में आंसू इसलिए थे क्योंकि उनके पिता( हरिवंश राय बच्चन) इस पूरे मामले से आहत थे और उन्होंने अमिताभ को बुला कर पूछा था कि इस पूरे मामले में कितनी सच्चाई है.
जया ने इन बातों का खुलासा समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी के जीवन पर लिखी एक किताब में किया है. लेखक राधेकृष्ण द्वारा लिखी इस किताब में जया ने बताया कि अमिताभ को समाजवादी पार्टी राज्यसभा भेजना चाहती थी. उन्हें लोकसभा के लिए किसी भी सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी दिया गया था.समाजवादी पार्टी ने उन्हें मानाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने राजनीति में दुबारा ना आना ही बेहतर समझा.