बॉलीवुड अभिनेता करण सिंह ग्रोवर और अभिनेत्री बिपाशा बसु इनदिनों अपनी शादीशुदा लाईफ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. इंडस्ट्री का ये रोमांटिक कपल हाल ही में हनीमून से लौटा है. अब खबरें आ रही है कि दोनों शादी के बाद पहली बार एक टीवी शो में नजर आनेवाले हैं.
जी हां दोनों जल्द ही स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो इस एपिसोड की शूटिंग जल्द ही होगी. कपिल की टीम का कहना है कि यह एपिसोड हंसी और रोमांस भरा होगा. आपको बता दें कि दोनों की शादी 30 अप्रैल को हुई थी.
यह दर्शकों के लिए भी शानदार होगी जब पहली बार वे शादी के बाद दोनों की कैमेस्ट्री ऑनस्क्रीन देख पायेंगे. दोनों ने फिल्म ‘अलोन’ में साथ काम किया था लेकिन तब दोनों की शादी नहीं हुई थी. फिल्म में दोनों की रोमांटिक कैमेस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.