बीते जमाने की अदाकारा तनुजा बिग बॉस-7 में अपनी बेटी तनीषा और घर के साथी अरमान कोहली के बीच अंतरंग रिश्ते जोड़े जाने से खासी नाराज़ हैं.तुनजा कहती हैं, "मेरी फेमली पवित्र है और मैं बेहतर ढ़ंग से उनकी गार्ड करती हूं. लोगों का सोचना और कुछ भी कहना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन मैं क्यों उसका जवाब दूं?"
वह आगे कहती हैं, "मैं मीडिया की खबरों का परवाह नहीं करती, मैं कभी इसे लेकर सफाई नहीं देती."
जब तनीजा से पूछा गया कि क्या वह तनीषा के बिग बॉस में जाने से दुखी हैं तो वह कहती हैं, ‘बिल्कुल नहीं.’