मुंबई : बालीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के एक रिश्तेदार और उनके ड्राइवर के खिलाफ बेस्ट के एक ड्राइवर पर कथित रुप से हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना कल देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर मुंबई सेंट्रल बस स्टैंड के पास हुयी जब बेस्ट (बृहन्नमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) के बस ड्राइवर राजकुमार शिंदे ने अजय शेट्टी की कार में टक्कर मार दी.
दोनों ओर से कहासुनी होने के बाद अजय के ड्राइवर रामनारायण मिश्र ने शिंदे पर हमला किया जिससे शिंदे बेहोश हो गया. इसके बाद दोनों वहां से भाग गए. अजय और मिश्र के खिलाफ एक सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और उसे ड्यूटी के निर्वहन में बाधा डालने का आरोप दर्ज किया गया है. शिंदे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.