2011 की सुपरहिट फिल्म तनु वेड्स मनु के सीक्वल में अभिनेत्रीकंगना राणावत डबल रोल में जनर आएंगी. ‘तनु वेड्स मनु 2’ में आर माधवन और कंगना को मैरीड कपल दिखाया जाएगा, वहीं कंगना का दूसरा रूप नॉन-ग्लैमरस होगा, जिसमें उनके आगे के दो दांत बड़े रखे गए हैं.
कंगना इससे पहले क्वीन में नज़र आएंगी, जिसमें वो लीड रोल में हैं, और राजुकमार राव उनके अपोजिट हैं. फ़िल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल में शुरू होने की संभावना है.
फ़िल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. आनंद ने ‘तनु वेड्स मनु’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया. उनकी लास्ट फ़िल्म ‘रांझणां’ बॉक्स ऑफ़िस पर क़ामयाब रही.