बिग बॉस 7 की फर्स्ट रनर अप तनीशा मुखर्जी जल्द ही मराठी फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी. तनीषा अक्षय कुमार के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘अंतर’ में काम कर रही थीं.
गौरतलब है कि ‘अंतर’ की शूटिंग पिछले साल मई में लंदन में शुरू की गई थी. अब तनीषा एक बार फिर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. तनीषा ने कहा कि मैं इस फिल्म में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह मेरी पहली मराठी फिल्म है और मैं इसे अपनी मां को तोहफे के रूप में देना चाहती हूं.