if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थ्रीडी शोले देख कर भावुक हुए सन्नी देओल

अपने दमदार संवाद अदायगी के लिए पहचाने जाने वाले सुप्रसिद्ध अभिनेता सन्नी देओल अपने पिता धर्मेद्र की सुपरिहट फिल्म शोले के थ्रीडी वर्जन को देखकर काफी भावुक हो गये. जयंती लाल गाडा शोले के थ्रीडी वर्जन को अगले वर्ष 3 जनवरी को रिलीज हो जा रही है. सन्नी देओल शोले के थ्रीडी वर्जन की स्पेशल […]

अपने दमदार संवाद अदायगी के लिए पहचाने जाने वाले सुप्रसिद्ध अभिनेता सन्नी देओल अपने पिता धर्मेद्र की सुपरिहट फिल्म शोले के थ्रीडी वर्जन को देखकर काफी भावुक हो गये. जयंती लाल गाडा शोले के थ्रीडी वर्जन को अगले वर्ष 3 जनवरी को रिलीज हो जा रही है. सन्नी देओल शोले के थ्रीडी वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान काफी भावुक हो गये. सन्नी देओल ने कहा कि शोले एक आइकॉनिक फिल्म है. मैं इस फिल्म को देखकर काफी भावुक हो गया था.

सन्नी देओल ने कहा कि शोले को रिलीज हुये 38 वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज भी यह फिल्म ताजगी का अहसास कराती है. शोले को थ्री वर्जन में देखकर मैं बेहद खुश हुं. उल्लेखनीय है कि वर्ष 1975 में रिलीज फिल्म शोले का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. इस फिल्म ने मुंबई के मिनर्वा सिनेमा में पांच साल लगातार चलने का रिकार्ड बनाया था. शोले में धर्मेद्र के अलावा संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, अमजद खान ने मुख्य भूमिकायें निभाई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें