नयी दिल्ली : बॉलीवुड में इस साल सुशांत सिंह राजपूत, अभिषेक कपूर, अमित साध जैसे कुछ नए चेहरों ने अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया और दर्शकों को मोह लिया. छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक पवित्र रिश्ता से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके नए कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने काई पो चे के जरिये बड़े पर्दे पर कदम रखा. दर्शकों ने सुशांत को बेहद पसंद किया.
अब सुशांत के पास कई प्रोजेक्ट हैं. वह इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्होंने अभिषेक कपूर को फिल्म फितूर के लिए मना कर दिया. इस फिल्म में नायिका कैटरीना कैफ हैं. चेतन भगत के उपन्यास द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ पर आधारित फिल्म में अमित साध नजर आए और दर्शकों ने उन्हें सराहा. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया था. फिल्म में लव सेक्स और धोखा के कलाकार राजकुमार राव भी थे.
विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस के पहले संस्करण में नजर आए साध टीवी कार्यक्रमों का जाना माना चेहरा हैं. राव का काम भी दर्शकों को पसंद आया. बाद में उन्होंने हंसल मेहता की शहीद में मुख्य भूमिका निभाई जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आलोचकों ने सराहा.
आदित्य चोपड़ा की शुद्ध देसी रोमांस ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की बल्कि नयी कलाकार वाणी कपूर को पेश कर, नए कलाकारों को मौका देने का यशराज फिल्म्स का चलन भी बरकरार रखा. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा की कैमिस्टरी दर्शकों को बहुत अच्छी लगी. लेकिन वाणी ने साबित कर दिया कि वह भी किसी से 19 नहीं हैं.
अब वाणी बैंड बाजा बारात के तमिल तेलुगु रीमेक में दिखाई देंगी. इस फिल्म के जरिये यशराज फिल्म्स दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी शुरुआत करने जा रहा है. निर्माता कुमार तौरानी के पुत्र गिरीश कुमार ने प्रभुदेवा की रोमांटिक फिल्म रमैया वस्तावैया से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा. उनकी नायिका श्रुति हासन बनीं. फिल्म हालांकि फ्लॉप हो गई पर गिरीश का अभिनय दर्शकों को अच्छा लगा.
लोकप्रिय गीत कोलावेरी डी से रातों रात चर्चित हुए तमिल अभिनेता धनुष ने बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म रांझणा से कदम रखा जिसमें उनकी नायिका सोनम कपूर थीं. धनुष सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं और दक्षिण में पहले ही लोकप्रिय हैं. लेकिन रांझणा ने उन्हें हिंदी फिल्मों में स्थापित कर दिया. अब वह आर बालकी की अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगे.
तेलुगु अभिनेता रामचरण तेजा अभिनेता और राजनीतिज्ञ चिरंजीवी के पुत्र हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म जंजीर के रीमेक से बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन न तो फिल्म चली और न ही उसे समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.
अभिनेता शक्ति कपूर के पुत्र सिद्धांत कपूर ने जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी जैसे कलाकारों वाली शूटआउट एट वडाला से अपनी अभिनय की पारी शुरु की और दिग्गजों की भीड़ में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। अब वह अनुराग कश्यप की फिल्म अगली में नजर आएंगे.
निर्माता डेविड धवन ने जब चश्मे बद्दूर का रीमेक बनाया तो दक्षिण की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी इस पहली फिल्म में दीप्ति नवल का किरदार निभाया. रिशी कपूर, अली जाफर, सिद्धार्थ और दिव्येन्दु शर्मा अभिनीत इस फिल्म में तापसी के अभिनय को सराहना मिली. निर्देशन के क्षेत्र में जब सौरभ वर्मा ने कदम रखा तो पहली थ्रिलर कॉमेडी के लिए उन्होंने नये चेहरों मनीष पॉल और स्वीडिश मूल की अभिनेत्री एली अवराम का चयन किया.
मनीष की लोकप्रियता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्हें वर्ष 2010 की हिट फिल्म तेरे बिन लादेन के सीक्वल में मुख्य भूमिका मिल गई. यह फिल्म अभिषेक शर्मा बना रहे हैं. एली की भूमिका भले ही आलोचकों को पसंद नहीं आई लेकिन बिग बॉस में उन्होंने कई फैन बनाए और उन्हें कई अच्छे रोल के प्रस्ताव भी मिले.
मॉडलिंग की दुनिया से अभिनय में आईं पूनम पांडेय अब तक अभिनय छोड़ कर अन्य कारणों के चलते सुर्खियों में रही हैं. लेकिन इस साल उन्हें अपनी पहली फिल्म नशा मिल ही गई.