बॉलीवुड में संजीदा अभिनय के लिए मशहूर इरफान खान अब पोर्न फिल्मों के निर्देशक बनेंगे. वह अपनी आने वाली फिल्म में पोर्न फिल्मों के डायरेक्टर का किरदार निभाएंगे. इरफान अपने खास दोस्त तिग्मांशु धुलिया के निर्देशन में बनने वाली एक फिल्म ‘द किलिंग ऑफ ए पोर्न फिल्म मेकर’ में काम करने जा रहे हैं. फिल्म अंग्रेजी में भी बनाई जाएगी और इसमें कई अंतरराष्ट्रीय सितारे भी काम करेंगे.
तिग्मांशु ने कहा कि उन्होंने और इरफान ने इस फिल्म को वर्ष 2004 मे ही शुरू करने का फैसला लिया था, लेकिन बात नहीं बन सकी थी. फिल्म के लिए अभी अभिनेत्री का चयन नहीं हुआ है पर सूत्रों के मुताबिक तिग्मांशू अपनी इस फिल्म के लिए हॉट एंड सेक्सी सनी लियोन को साइन करने वाले हैं. इस बारे में जब सनी लियोन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुङो खुशी होगी कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर तिग्मांशू और इरफान के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकूं.