बॉलीवुड में मानो ब्रेकअप का दौर चल पड़ा हो. हाल ही में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की ब्रेकअप की खबरों ने दर्शकों को हैरान किया था, वहीं अब खबरों की मानें तो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का ब्रेकअप हो गया है. दोनों 20 फरवरी को आखिरी बार एकसाथ जी सिने अवार्ड्स में नजर आये थे.
लेकिन इसके बाद दोनों ज्यादातर इवेट्स में अकेले ही दिखाई दिये. सुशांत के ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर भी अंकिता के साथ कोई नयी तसवीर नजर नहीं आई. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार 21 जनवरी को सुशांत के बर्थडे के मौके पर अंकिता अभिनेता के साथ नजर नहीं आई थीं.
खबरों की मानें तो सुशांत खुद के रहने के लिए घर की तलाश कर रहे हैं. खबरों की मानें तो वे जुहू के किसी फाइव स्टार होटल में रुके हुए हैं. अंकिता और सुशांत दोनों पिछले कई सालों से एकसाथ रह रहे थे. दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था, लेकिन अब दोनों के रिश्ते ने एक नया मोड़ ले लिया है. हालांकि दोनों के अलग होने की वजहों का खुलासा नहीं किया गया है.
अफवाहों की मानें तो अंकिता-सुशांत के अलग होने की वजह अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा को माना जा रहा है. परिणिति का पिछले साल अपने बॉयफ्रेंड मनीष शर्मा के साथ ब्रेकअप हुआ था. सुशांत और परिणिति ने एकसाथ फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में काम किया था. अंकिता और सुशांत ने टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से छोटे पर्दे पर पर्दापण किया था.
सुशांत जल्द ही आगामी फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्म में उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का किरदार निभाया है. यह एक बायोपिक फिल्म होगी.