हिंदी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री आशा पारेख के फिल्म जगत में योगदान के प्रतीक के तौर पर उनके हाथ की छाप का दो दिन बाद अनावरण किया जाएगा. यूटीवी स्टार्स द्वारा ‘वाक ऑफ द स्टार्स’ के तहत शुक्रवार को यहां एक होटल में आयोजित समारोह में हाथ की छाप का अनावरण किया जाएगा.
71 वर्षीय आशा पारेख के सिनेमा में योगदान के लिए उनका सम्मान करने के उद्देश्य से यूटीवी स्टार्स एक टाइल का अनावरण करेगा, जिसे बाद में बांद्रा में ‘वाक ऑफ द स्टार्स’ में लगाया जाएगा. आशा पारेख ने 1952 में फिल्म ‘आसमान’ में इसी नाम से बाल कलाकार के तौर पर करियर की शुरुआत की थी.