चेन्नई : संगीतकार गोपी सुंदर को लगता है कि यह वर्ष उनके लिए बहुत खास रहा है क्योंकि सुपरस्टार शाहरख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में उनके गाने को खुद शाहरख से सराहना मिली है.
सुंदर ने संगीतकार जोड़ी विशाल–शेखर के साथ इस ट्रैक को तैयार किया था और उन्होंने इसे सिर्फ मजे के लिए गाने के लिए कहा.सुंदर ने कहा, ‘‘मुङो बहुत हैरानी हुई, जब शेखर ने कहा कि उन्हें मेरी प्रस्तुति बेहद पसंद आई. जब शाहरख ने खुद मेरी सराहना की और इस गाने को फिल्म में रखने के लिए कहा तब तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. इस तरह ‘तितली’ गाना संभव हो सका.’’
साक्षात्कार में सुंदर ने कहा, ‘‘मैं जॉन अब्राहम के साथ तीन आगामी फिल्मों के लिए जुड़ा हूं. इनमें से एक का नाम ‘शादी का घर’ है जहां मैं यह काम अकेले ही करुंगा.’’दो अन्य फिल्मों में वे संगीत देने का काम करेंगे.इससे पहले सुंदर ओम शांति ओम के ‘आंखों में तेरी’ और ब्लफमास्टर के ‘एक मैं और एक तू है’ से जुड़े थे.