रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘हाइवे’ को एक्शन समेत कई विधाओं में बनाने की सोची थी. ‘हाइवे’ इम्तियाज द्वारा लिखी गयी पहली फिल्म है और कई साल तक उन्होंने इसमें बहुत से बदलाव किये हैं.
इम्तियाज ने एक साक्षात्कार में कहा, मैंने ‘हाइवे’ को बनाने के बारे में कई तरीकों से सोचा था. एक बार मैं इसे एक बड़ी एक्शन फिल्म के रूप में बनाने की सोच रहा था. उस समय मैंने इसकी पटकथा भी लिखी और अब मैं नहीं जानता कि वह कहानी कहां है. मैंने इसे बेहद रोमांटिक तरीके से भी बनाने की कोशिश की. लगभग 12 साल पहले मैं इसे ‘कयामत से कयामत तक’ जैसी फिल्म के रूप में सोच रहा था.
इसमें कई बार बदलाव हुए. उन्होंने कहा, यह फिल्म यात्र के दौरान अपनी खोज करने के बारे में है. आमतौर इस तरह की हिंदी फिल्में कम ही बनीं हैं. यह आने वाले समय की फिल्म है. यह इम्तियाज की ऐसी पहली फिल्म है, जहां शूटिंग के दौरान उनके पास पटकथा तक नहीं है.